मां- बाप ने पढ़ाई का किया विरोध, IAS बनने को जिद्द पर अडी वन्दना; 8वीं रैंक हासिल कर रचा इतिहास

चंडीगढ़ | यूपीएससी की परीक्षा हर साल लाखों उम्मीदवार देते हैं. मगर सफलता गिने चुने परीक्षार्थियों को ही मिल पाती है. आज हम बात करेंगे एक ऐसे IAS अधिकारी की जिन्हें परिवार वाले पढ़ाना नहीं चाहते थे, मगर आईएएस बनने के लिए वह अपने जिद पर अडी रही. 8वीं रैंक हासिल करने वाली वन्दना सिंह चौहान (IAS Vandana Singh Chauhan) के पिता पढ़ाई के लिए दूसरे शहर भेजने को तैयार नहीं थे. दरअसल, उनके परिवार वाले नहीं चाहते थे कि वह आगे पढ़ाई करें.

IAS Vandana Singh Chauhan

इन परिस्थितियों में भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी. वह अपने लक्ष्य पर अड़ी रही. कड़ी मेहनत के दम पर वह यूपीएसएससी सिविल सेवा परीक्षा में सफल हुईं. वंदना का बचपन से ही यूपीएसएससी सिविल सेवा परीक्षा पास करने का सपना था. ऐसा करने के लिए कड़ी मेहनत की और आज वह एक सफल अधिकारी हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

ऐसे किया जीवन में संघर्ष

वंदना सिंह चौहान का जन्म हरियाणा के नसरुल्लागढ़ में हुआ था. वह एक संयुक्त परिवार में पली बढ़ीं, जहां लड़कियों को ज्यादा शिक्षा नहीं दी जाती थी, इसलिए उन्होंने किसी तरह अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी की. 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद वंदना ने अपने परिवार वालों की नाराजगी झेलते हुए कानून की पढ़ाई करने के लिए सबसे पहले एलएलबी में दाखिला लिया. साथ ही, उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी. इस दौरान परिवार की तरफ से तो कोई सपोर्ट नहीं मिला लेकिन हां इस दौरान उनके भाई ने उनका खूब साथ दिया.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

जीवन में कभी नहीं मानी हार

उन्होंने आगे की पढ़ाई के लिए जब दूसरे शहर जाने पर जोर दिया. उनके पिता इस बात से सहमत नहीं थे. इस बारे में एक इंटरव्यू के दौरान उनके पिता ने कहा था कि गांव में अच्छा स्कूल न होने के कारण उन्होंने वंदना के भाई को बाहर पढ़ने के लिए भेज दिया था. इसके बाद, वह रोज कहती थी कि उसे भी आगे की पढ़ाई के लिए दूसरे शहर भेज दिया जाए लेकिन वंदना के पिता ने ये बात सुनकर भी उसे अनसुना कर दिया. हालांकि, काफी जिद के बाद आखिरकार पिता ने वंदना को गुरुकुल में दाखिला दिला दिया. पिता के इस फैसले पर उनके परिवार वालों ने नाराजगी जताई. उन्होंने घर पर रहकर न सिर्फ देश की सबसे कठिन परीक्षा पास की बल्कि 8वीं रैंक भी हासिल की.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit