हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के अध्यक्ष के पद पर होगी IAS की नियुक्ति, जारी रहेगी भर्ती प्रक्रिया

चंडीगढ़ | हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) में जल्द ही किसी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की नियुक्ति की जाने की संभावना है. भोपाल सिंह खदरी के इस्तीफे के बाद से आयोग में चेयरमैन का पद रिक्त है. नियमों के अनुसार, सरकार किसी भी सीनियर आईएएस को नये चेयरमैन की नियुक्ति होने तक अतिरिक्त कार्य सौंप सकती है.

Haryana Staff Selection Commission HSSC

भर्ती प्रक्रिया पर नहीं पड़ेगा प्रभाव

आयोग की तरफ से पहले से ही ग्रुप C के हजारों पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. फिलहाल, लोकसभा चुनावों की घोषणा के तुरंत बाद से ही आदर्श चुनाव आचार संहिता लागू हो गई है. सरकार का मानना है कि आचार संहिता में भी पहले से चल रही भर्ती प्रक्रिया को पूरी करने पर किसी तरह की रोक नहीं है. आयोग यदि चाहेगा तो भर्ती प्रक्रिया पूरी करके रिजल्ट घोषित कर सकेगा. इसके लिए पहले चुनाव आयोग से लिखित में अनुमति प्राप्त करनी होगी. सरकार का प्रयास है कि विधानसभा चुनावों से पहले सभी भर्तियों को पूरा कर दिया जाए.

यह भी पढ़े -  HWSPSHI Panchkula Jobs: हरियाणा कल्याण सोसाइटी पंचकूला में आई विभिन्न पदों पर भर्ती, ईमेल से भेजें अपना आवेदन

वरिष्ठ IAS अधिकारी को दिया जा सकता है कार्यभार

इससे पूर्व भी जनवरी 2019 में जींद हलके में हुए उपचुनाव के दौरान मनोहर सरकार ने ग्रुप D के 15,000 के लगभग पदों की भर्ती के परिणाम घोषित किए थे. सरकार की तरफ से ग्रुप D के नतीजे चुनाव के दौरान घोषित करने पर विपक्ष ने सवाल भी उठाए थे, लेकिन उस समय चुनाव आयोग ने इसके लिए मंजूरी दे दी थी. अब सरकार चालू भर्ती प्रक्रिया को भी पूरी करने की कोशिश कर रही है. आयोग में सचिव पहले से कार्य कर रहें है और किसी IAS अधिकारी को चेयरमैन का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिए जाने के बाद ग्रुप C के पदों को भरने की कवायत को आगे बढ़ाया जा सकेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit