गोहाना, हांसी और असंध जिले बने तो महेंद्रगढ़ और नारनौल को भी बनाया जाएगा अलग जिला

चंडीगढ़ । यदि असंध, हंसी और गोहाना जिले बने तो नारनौल और महेंद्रगढ़ को भी अलग से जिला बनाया जाएगा. महेंद्रगढ़-भिवानी लोकसभा सांसद चौधरी धर्मवीर सिंह ने यह दावा मीडिया से बातचीत के दौरान किया. शनिवार को चंडीगढ़ से समाचार पत्रों में एक समाचार छपा हुआ है. उसमें असंध, हांसी और गोहाना को 31 मार्च से पहले जिला बनाने की बात की गई थी. शनिवार को इसी बारे में प्रेस मीडिया ने सांसद से उनकी राय जाननी चाही.

यह भी पढ़े -  कैसा रहा 'देसा म देस' हरियाणा का बचपन से अब तक का सफर, जानें कैसे आया अस्तित्व में

DHRAMBIR

उन्होंने कहा कि महेंद्रगढ़ हरियाणा के जन्म से भी पहले का जिला है. पहले भी इस जिले से अलग होकर अन्य कई जिले बन चुके हैं. परंतु इस जिले का जो विकास होना चाहिए था वह अभी तक नहीं हो पाया है. उन्होंने कहा कि आगे चलकर वह स्वयं इसकी पैरवी करेंगे. बार एसोसिएशन महेंद्रगढ़ का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मिला था और उनको मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से भेंट करवाने का समय दिलवाने का आश्वासन दिया गया था.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में सुबह- शाम छाई धुंध की चादर, तापमान हुआ कम; पढ़ें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

शनिवार को जिला मुख्यालय की मांग के संबंध में बार एसोसिएशन का धरना 62वें दिन में प्रवेश कर गया. इस अवसर पर बार एसोसिएशन के प्रधान अजीत सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि हरियाणा सरकार असंध, गोहाना और हांसी को अलग से नया जिला बनाने की कोशिश कर रही है. लेकिन सबसे पुराने जिले महेंद्रगढ़ के मुख्यालय के लिए हरियाणा सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा की एग्जाम डेट घोषित, 4 नवंबर से कर पाएंगे ऑनलाइन आवेदन

अधिवक्ता यहां जिला मुख्यालय के लिए लगभग 62 दिनों से संघर्ष कर रहे हैं. इसके बावजूद हरियाणा सरकार उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दे रही है. सांसद धर्मवीर सिंह से शनिवार को मिले थे. 27 और 28 जनवरी को सांसद ने मुख्यमंत्री से भेंट करवाने का आश्वासन दिया है. उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार ऐसा नहीं कर सकती. यदि हरियाणा सरकार ने ऐसा किया तो नारनौल और महेंद्रगढ़ को भी उनमें शामिल किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit