चंडीगढ़ | हरियाणा के अंबाला रेंज के आईजी भारती अरोड़ा एक बार फिर पत्र लिखकर स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (VRS) मांगी है. भारती अरोड़ा एक बार पहले भी 24 जुलाई को डीजीपी को पत्र भेजकर वीआरएस मांग चुकी है.
आपको बता दें कि अंबाला रेंज की आईजी भारती अरोड़ा ने पत्र लिखकर वीआरएस मांगा है. भारती ने 24 जुलाई को डीजीपी को पत्र भेज प्रभु श्री कृष्ण की साधना करने की इच्छा व्यक्त की थी. जिसके कारण स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति मांगी थी. किंतु उनका पहला आवेदन गृह मंत्री अनिल विज ने यह कहकर वापस कर दिया था कि वे काबिल अफसर हैं और उनकी सेवाओं की प्रदेश को आवश्यकता है.
इतना ही नहीं गृहमंत्री सीएम और आला अफसरों ने भारती को एक बार दोबारा विचार करने के लिए कहा था. किंतु भारती अरोड़ा ने एक बार फिर से वीआरएस लेने की इच्छा व्यक्त करते हुए दोबारा आवेदन भेज दिया है. भारतीय अरोड़ा ने अपने विभाग और ऐसीऐस ग्रह की और से एक बार फिर से वीआरएस लेने की अपनी दृढ़ इच्छा व्यक्त की है. इस बार खास बात यह है कि प्रदेश के गृह मंत्री अनिल विज ने इस बार मना करने के स्थान पर आवेदन को प्रदेश के सीएम मनोहर लाल खट्टर को भेज दिया है.
जानिए क्या बोले अनिल विज
गृह मंत्री अनिल विज ने दूसरी बार लगातार अंबाला रेंज के आईजी की ओर से वीआरएस का आवेदन मिलने का खुलासा करते हुए कहा है कि दूसरी बार उन्होंने आवेदन भेजा है. भारती अच्छी अफसर है किंतु हम उन्हें जबरन रोक नहीं सकते हैं. इसलिए हमारी ओर से उनके आवेदन को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल के पास भेज दिया गया है. मुख्यमंत्री की मोहर लगने से उनके वीआरएस पक्की हो जाएगी. विजय नहीं अभी कहां की भारती अरोड़ा की कृष्ण भक्ति पर चलने की व्यक्तिगत इच्छा है जिसमें सरकार कोई दखल नहीं दे सकती है.
आपको बता दें साल 2012-13 में आईजी भारती अरोड़ा रेवाड़ी जिले में तैनात थी. वहां उस समय गायों की तस्करी बहुत बड़े पैमाने पर होती थी. उस समय भारती ने तस्करी पर कड़ा शिकंजा कसते हुए कई अपराधियों को भी पकड़ा था. वह तस्करी पर काफी हद तक लगाम लगाई थी. इतना ही नहीं उन्होंने रेवाड़ी में पंचायत से फंड दिलवाकर श्री मोहन गोपाल गौशाला का निर्माण भी करवाया जहां आज भी बड़ी संख्या में गाय रखी जाती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!