हरियाणा में वोटिंग के दिन अफवाह फ़ैलाने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, तुरंत इन नंबरों पर दें सूचना

चंडीगढ़ | हरियाणा में लोकसभा चुनावों (Loksabha Election) के लिए 25 मई यानि आज मतदान हो रहा है. चुनाव प्रक्रिया के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर राज्य चुनाव आयोग ने भी अपनी तैयारियों का पुख्ता प्रबंध किया है. चुनाव आयोग (Election Commission) ने स्पष्ट किया है कि वोटिंग वाले दिन सोशल मीडिया पर अफवाह फ़ैलाने वाले असमाजिक तत्वों पर हरियाणा पुलिस की पैनी नजर रहेगी और ऐसा करने वालों के खिलाफ पूरी सख्ती बरतते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

Chunav

फर्जी वीडियो की मॉनिटरिंग और त्वरित कार्रवाई

हरियाणा के पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने प्रदेश के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक के दौरान कहा कि मतदान के दिन फर्जी वीडियो की तुरंत मॉनिटरिंग करते हुए असमाजिक तत्वों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन कानून व्यवस्था बाधित करने की अनुमति किसी को नहीं दी जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

शत्रुजीत कपूर ने कहा कि कई बार कुछ शरारती तत्व मतदान केन्द्र की फर्जी वीडियो आदि सोशल मीडिया पर वायरल कर देते हैं जिससे कानून व्यवस्था बाधित होती है. सोशल मीडिया पर इस प्रकार की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए हरियाणा पुलिस की टीमें अलग-अलग स्तर पर मॉनीटरिंग करते हुए सक्रियता से अपना काम करेगी और फर्जी वीडियो डालने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

नियंत्रण कक्ष पर दें अफवाहों की जानकारी

DGP ने आमजन से अपील करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले ऐसे फर्जी वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर न करें. यदि कोई व्यक्ति इस प्रकार की वीडियो को सोशल मीडिया पर चलते हुए देखता है, तो इसकी जानकारी हरियाणा पुलिस के हेल्पलाइन नंबर Dial 112 अथवा कंट्रोल रूम के हेल्पलाइन नंबर- 0172-2570070 पर दें.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

पुलिस की रडार पर हिस्ट्रीशीटर तथा शरारती तत्व

पुलिस महानिदेशक ने बताया कि प्रदेश में शराब, हथियार, नकदी तथा मतदान प्रभावित करने वाली अन्य सामग्री की आवाजाही प्रतिबंधित है. इसके अलावा, हिस्ट्रीशीटर, शरारती तत्व, उपद्रव करने वाले असामाजिक तत्वों की मूवमेंट को मॉनिटर किया जा रहा है. इसके साथ ही उन्होंने आमजन से बिना किसी भय के निडर होकर मतदान करने की अपील की है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit