चंडीगढ़ | हरियाणा में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह प्रदेश की सियासत गर्माएंगे. हरियाणा में राहुल गांधी ने BJP का गढ़ माने जाने वाले जीटी बेल्ट में यात्रा निकालने की कोशिश की है. राहुल के दौरे से पार्टी को हुए नुकसान पर काबू पाने के लिए हरियाणा बीजेपी ने शाह के कार्यक्रम का प्लान बनाया है.
अक्टूबर में होनी थी शाह की रैली
केंद्रीय मंत्री अमित शाह का यह दौरा अक्टूबर में प्रस्तावित था लेकिन पंचायत चुनाव और आदमपुर चुनाव की आदर्श आचार संहिता के कारण यह कार्यक्रम नहीं हो सका. इस पूरे कार्यक्रम को लेकर हरियाणा बीजेपी के नेता अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने भी इस तरह की किसी रैली के आयोजन की बात से इनकार किया है.
सीएम सिटी में बड़ी रैली
हरियाणा दौरे के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह करनाल में बड़ी रैली करेंगे. पार्टी ने प्रदेश स्तर पर इसकी तैयारी शुरू कर दी है. इस रैली से पहले शाह पार्टी के सांसदों, मंत्रियों और विधायकों के साथ मंथन भी करेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर भी मौजूद रहेंगे. केंद्रीय मंत्री पार्टी पदाधिकारियों के साथ अलग से बैठक करेंगे.
शाह के दौरे का ये है मकसद
शाह के हरियाणा दौरे का मकसद 2024 में होने वाले लोकसभा और विधानसभा चुनाव हैं. इस दौरे के दौरान शाह हरियाणा में बीजेपी के मजबूत संगठन पर मंथन करेंगे. साथ ही, केंद्र व राज्य सरकार की नीतियों का व्यापक प्रचार- प्रसार करने का काम करेंगे और कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र भी देंगे.
राहुल गांधी की हरियाणा यात्रा के बाद अमित शाह गर्माएंगे सियासत। जीटी बेल्ट में कर सकते हैं इस महीने के आखिरी हफ्ते में रैली।#Haryana #politics #BJP #Congress
— Baldev Krishan Sharma (@baldevksharma) January 11, 2023
राहुल गांधी चले 255 किलोमीटर पैदल
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा हरियाणा में समाप्त हो गई है. दो चरण की यात्रा के दौरान राहुल गांधी 255 किलोमीटर पैदल चले. इसमें उन्होंने 7 जिलों को कवर किया. पहले चरण में नूंह, फरीदाबाद और गुरुग्राम को कवर किया गया. दूसरे चरण में राहुल का फोकस जीटी रोड बेल्ट पर रहा. उन्होंने सीएम मनोहर और गृह मंत्री अनिल विज के जिलों का दौरा भी किया. राहुल गांधी पानीपत, करनाल, कुरुक्षेत्र और अंबाला में कुल 8 दिन पैदल चले.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!