चंडीगढ़ | हरियाणा में गुरुवार को बिजनेस एडवाइजरी कमेटी (BAC) की बैठक आयोजित की गई. बैठक का आयोजन विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की अध्यक्षता में किया गया. बैठक में हरियाणा बजट 2023 सत्र पर चर्चा हुई. बैठक में मुख्यमंत्री मनोहर लाल, डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, गृह मंत्री अनिल विज और कांग्रेस नेता बीबी बत्रा मौजूद रहे.
इसके बाद, पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने कहा कि बजट सत्र 20 फरवरी से राज्य के राज्यपाल के अभिभाषण के साथ शुरू होगा. उनके भाषण के बाद 30 मिनट का ब्रेक होगा. ब्रेक के बाद कुछ विधायी कार्य किए जाएंगे.
ये है शेड्यूल
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि विधायी कार्य के बाद 21 और 22 तारीख को राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा होगी. 22 फरवरी की शाम को मुख्यमंत्री भाषण से जुड़े सवालों का जवाब देंगे. 23 फरवरी को मुख्यमंत्री वित्त मंत्री के तौर पर बजट पेश करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बताया कि इसके बाद 17 मार्च तक अवकाश रहेगा.
इस अवकाश के दौरान विधायकों द्वारा गठित कमेटी आम बजट पर मंथन करेगी और बजट से संबंधित सुझाव मुख्यमंत्री को देगी ताकि बजट में यदि किसी विषय में संशोधन की आवश्यकता हो तो किया जा सके. 17 मार्च से फिर से बजट सत्र शुरू होगा. 17 मार्च को बजट पर चर्चा होगी.
Chief Minister Shri @mlkhattar chaired the Business Advisory Committee meeting at Haryana Vidhan Sabha in Chandigarh today, before the upcoming budget session. pic.twitter.com/0at7QFqPgV
— CMO Haryana (@cmohry) February 16, 2023
इसके बाद, 18 और 19 मार्च को अवकाश रहेगा. 20 और 21 मार्च को भी बजट पर चर्चा होगी. 22 मार्च को विधायी कार्य होंगे. अध्यक्ष ने बताया कि उन्हें 51 सदस्यों से 328 तारांकित प्रश्न और 20 सदस्यों से 184 और तारांकित प्रश्न प्राप्त हुए हैं.
सत्र के दौरान होंगे सुरक्षा के कड़े इंतजाम
30 ध्यानाकर्षण सूचना एवं दो व्यवस्था प्रस्ताव, एक निजी प्रस्ताव, दो अल्पकालीन प्रस्ताव, 1 निजी सदस्य का विधेयक प्राप्त हुआ है. इसके अलावा, स्पीकर ने बताया कि उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चंडीगढ़, हरियाणा और पंजाब के अधिकारियों के साथ बैठक भी की है. अध्यक्ष ने कहा कि सत्र के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जाएंगे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!