खाटूश्याम मंदिर जाने वालों के जरूरी खबर, 28 अक्टूबर से रहेंगे कपाट बंद

चंडीगढ़ | हरियाणा से खाटूश्याम जाने वाले लोगों के लिए जरूरी सूचना है. ऐसा इसलिए क्योंकि चंद्र ग्रहण के कारण खाटूश्याम मंदिर के कपाट 28 अक्टूबर को दोपहर को बंद रहेंगे. जो अगले दिन तक खुलेंगे. फिलहाल इस संबंध में मंदिर समिति ने आदेश जारी कर दिया है.

Khatu Shyam Mandir

मंदिर समिति ने कही ये बात

आदेश जारी करते हुए श्याम मंदिर समिति के मंत्री श्याम सिंह चौहान ने बताया कि 28 अक्टूबर को शरद पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण के कारण खाटूश्याम मंदिर के कपाट दोपहर 3:30 बजे बंद कर दिए जाएंगे. जो अगले दिन 29 अक्टूबर को सुबह 5:15 बजे खुलेगा. ऐसे में श्रद्धालु इसके बाद ही मंदिर पहुंचे.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

35 से 40 लाख आते हैं श्रद्धालु

गौरतलब है कि चंद्र ग्रहण के अलावा बाबा श्याम का तिलक या सेवा-पूजा होने पर मंदिर में दर्शन बंद रहते हैं. सीकर के इस प्रसिद्ध मंदिर में हर साल लाखों श्रद्धालु दर्शन करने आते हैं. लक्खी मेले के दौरान ही यहां 35 से 40 लाख श्रद्धालु आते हैं. व्यवस्था को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाते हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

रींगस खाटू श्याम मंदिर का है निकटतम रेलवे स्टेशन

बता दें कि खाटूश्याम (Khatu Shyam) जी का मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है. खाटू श्याम हिंदुओं का एक लोकप्रिय तीर्थ स्थल है जो सीकर और जयपुर हाईवे के बीच स्थित रींगस कस्बे से 18 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है. रींगस खाटू श्याम मंदिर से निकटतम रेलवे स्टेशन है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit