चंडीगढ़ | हरियाणा के गृहमंत्री अनिल विज ने सोमवार को एक बड़ा फैसला लेते हुए पुलिसकर्मियों को बड़ी राहत दी है. VIP ड्यूटी, आंदोलन या फिर किसी आपातकालीन स्थिति में घंटों सड़कों पर खड़े रहकर ड्यूटी करने वाले पुलिसकर्मियों को अब विज के इस फैसले से बड़ी राहत पहुंचेगी. उन्होंने गृह विभाग को पत्र जारी कर आदेश दिया है कि पुलिसकर्मी की ड्यूटी जहा पर भी लगाई जाती है, उन्हें वही खाना मुहैया करवाया जाए.
गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि अक्सर ऐसी परिस्थितियों में देखा जाता है कि पुलिसकर्मियों को न तो कुछ खाने को मिलता है और न ही कुछ पीने को मिलता है. मजबूरन उन्हें भूखें- प्यासे घंटों अपनी ड्यूटी पर मुस्तैद रहना पड़ता है लेकिन विज के इस फैसले के बाद पुलिसकर्मियों को इस परेशानी से छुटकारा मिलने जा रहा है.
गृहमंत्री अनिल विज ने कहा कि पुलिस कर्मियों को खाना मुहैया करवाने के लिए जिस भी इंफ्रास्ट्रक्चर की जरूरत होगी, वह सब दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि खाने के टिफ़िन खरीदने से लेकर डिलीवरी के लिए इस्तेमाल होने वाली वैन तक सब कुछ उपलब्ध करवाया जाएगा. पुलिसकर्मियों को लेकर सरकार द्वारा उठाए गया यह कदम काफी महत्वूर्ण माना जा सकता है. इससे पुलिसकर्मियों की कार्यकुशलता में वृद्धि होगी.
गृह मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य में आंदोलन या अन्य किसी प्रकार की लंबे समय तक कार्यक्रम में डयूटी देने के लिए अब पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को विभाग द्वारा मौके पर ही भोजन उपलब्ध करवाया जाएगा।
@police_haryana#Haryana #DIPRHaryana— DPR Haryana (@DiprHaryana) January 16, 2023
मुख्य सचिव को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी
हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने बताया कि उन्होंने राज्य के गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव को इस बाबत लिखित निर्देश जारी किये हैं कि ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों और अधिकारियों को विभाग द्वारा मौके पर ही खाना उपलब्ध करवाने की व्यवस्था की जाए और इस संबंध में शीघ्र कार्यवाही की जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!