हरियाणा में BDPO के 73; SDO के 59, JE के 124 और ग्राम सचिव के 943 पद खाली, यहाँ पढ़े डिटेल्स

चंडीगढ़ | हरियाणा के पंचायत विभाग में बड़े स्तर पर अधिकारियों- कर्मचारियों के पद रिक्त पड़े है. पंचायत मंत्री देवेंद्र बबली ने विधायक वरुण चौधरी द्वारा पूछे गए सवाल के जवाब में यह जानकारी साझा की. वरुण चौधरी ने सवाल किया कि राज्य में खंड मुताबिक बीडीपीओ, एसडीओ, जेई, पंचायत सचिव, लेखालिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर और लिपिक के स्वीकृत और एक फरवरी 2023 से रिक्त पदों की संख्या कितनी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

OFFICE

बीडीपीओ के आधे से ज्यादा पद खाली

इस बारे में पंचायत के मंत्री द्वारा सदन के पटल पर जो जानकारी दी गई है. उसके अनुसार, प्रदेश में बीडीपीओ के 143 पद स्वीकृत हैं जबकि इनमें से 73 पद रिक्त है व केवल 70 पदों पर नियुक्ति की गई है. खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी (बीडीपीओ) के आधे से ज्यादा पद रिक्त हैं. इसी तरह एसडीओ, जेई, ग्राम सचिव, अकाउंट क्लर्क और क्लर्क के पद भी लंबे समय से खाली है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

कंप्यूटर ऑपरेटर का कोई भी पद नहीं है स्वीकृत

एसडीओ के 148 में से 59 खाली और 89 भरे, जेई के 515 में से 124 खाली और 391 भरे, ग्राम सचिव के 2237 में से 943 खाली और 1294 भरे, लेखा लिपिक के 163 में से 64 खाली और 99 भरे व लिपिक के 386 में से 153 खाली और 233 पर क्लर्क नियुक्त हैं. पंचायत मंत्री की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, कंप्यूटर ऑपरेटर का कोई भी पद स्वीकृत नहीं है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit