हरियाणा में परिवहन विभाग की रोडवेज हड़ताल पर बड़ी कार्रवाई, इन 4 जिलों के जीएम पर गिरी गाज

चंडीगढ़ । हरियाणा में परिवहन विभाग की रोडवेज हड़ताल को लेकर बड़ी कार्रवाई की खबर सामने आ रही है.आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि परिवहन विभाग ने प्रदेश के 4 जिलों के जीएम पर कार्रवाई की है.

fotojet 7

मंत्री मूलचंद शर्मा ने पहले ही दी थी हिदायत

बता दें कि हरियाणा रोडवेज कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर सोमवार से दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल पर हैं. वहीं रोडवेज कर्मचारियों की देशव्यापी हड़ताल को देखते हुए हरियाणा के सभी बस स्टैंडों पर सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किए गए हैं. रोडवेज कर्मचारियों की हड़ताल पर परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा था कि 28 और 29 मार्च को हड़ताल के दौरान लापरवाही दिखाने वाले हरियाणा रोडवेज महाप्रबंधकों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

जनता की परेशानी को नहीं बर्दाश्त करेंगे

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा के मुताबिक हरियाणा रोडवेज के कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर दो दिवसीय देशव्यापी हड़ताल पर हैं. भारत बंद के आह्वान से ही काफी असर पड़ा. जिससे आम आदमी को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा था कि 28 और 29 मार्च को हड़ताल के दौरान लापरवाही के कई मामले सामने आए हैं. हड़ताल के कारण कुछ जिलों में हरियाणा रोडवेज की बसें कम चली, जिससे आम लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जनता को होने वाली असुविधा को सरकार कतई बर्दाश्त नहीं करेगी और ऐसे में हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, जिनके जिलों में बसें कम हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

इसलिए की गई कार्रवाई

परिवहन मंत्री ने कहा कि हरियाणा रोडवेज एक गरीब आदमी का जहाज है, जिसमें प्रतिदिन बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं.हड़ताल के कारण आम यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्रियों की परेशानी को सरकार बखूबी समझती है.इसके चलते जिन जिलों में हड़ताल के दोनों दिन बसें कम चलीं, वहां के महाप्रबंधकों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

सरकार मांगों पर कर रही है विचार

मंत्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि सरकार कर्मचारियों की मांगों पर विचार कर रही है. रोडवेज के बेड़े में और बसें जोड़ी जा रही हैं. सरकार जल्द ही 2 हजार नई बसें शामिल करेगी. इसके अलावा प्रदेश में किलोमीटर योजना के तहत बसें भी चल रही हैं. वहीं सरकार इलेक्ट्रिक बसें चलाने पर भी विचार कर रही है. सरकार यात्रियों की सुविधा के लिए तैयार है और हर संभव प्रयास कर रही है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

इन जिलों के जीएम पर गिरी गाज

फरीदाबाद के जीएम राजीव नागपाल, सिरसा के आर एस पुनिया, पलवल के सुरिंदर सिंह और चरखी दादरी के जीएम देव दत्त

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit