चंडीगढ़ | हरियाणा में विद्यार्थियों को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से एक बड़ी पहल की जा रही है. इसके अंतर्गत, अब उनकी एक स्टूडेंट आईडी (Student ID) बनाई जाएगी जिसमें विद्यार्थियों की नाम, स्थान, कक्षा, फोन नंबर व जाति की जानकारी दी जाएगी. इस आईडी के माध्यम से एक क्लिक पर विद्यार्थी की संपूर्ण जानकारी स्कूल प्रशासन देख सकता है. ऐसे में छात्र स्थानांतरण व चरित्र प्रमाणपत्र संबंधी कोई झूठी जानकारी नहीं दे पाएंगे.
इसका एक लाभ यह भी होगा कि अब विद्यार्थियों को स्कूल बदलने के लिए स्थानांतरण प्रमाणपत्र और चरित्र प्रमाणपत्र लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह आईडी राजकीय स्कूल की ही नहीं अपितु निजी स्कूलों, गुरुकुल आदि संस्थाओं की भी बनाई जाएगी.
आईडी से पता लगेगा विद्यार्थी किन योजना का लाभ ले रहा है. इस आईडी की एक खासियत यह भी होगी कि इसमें जब विद्यार्थी की प्रो फाइल पर क्लिक किया जाएगा तो यह भी पता लगेगा कि विद्यार्थी सरकार की अब तक किन योजना का लाभ ले रहा था. जिससे बजट से लेकर अन्य व्यवस्था बनाने में मदद मिल सके.
स्कूल छोड़ने वाले विद्यार्थियों की ट्रेकिंग करने के साथ सरकारी योजनाओं के लाभ मिल रहा है या नहीं इसकी भी जानकारी मिल सकेगी. स्टूडेंट आईडी में विद्यार्थियों की नाम, स्थान, कक्षा, फोन नंबर व जाति के साथ ही यह भी पता रहेगा कि वह किस स्कूल में पढ़ रहा है, किस कक्षा में पढ़ रहा है. वहीं इस आईडी में विद्यार्थियों के सभी प्रमाणपत्र, स्थानांतरण व चरित्र प्रमाणपत्र आदि इसी आईडी में होंगे.
स्कूलों में शुरू किया जाएगा अभियान
शिक्षा विभाग की ओर से इस संदर्भ में एक अभियान शुरू किया गया है. इसमें विद्यार्थी से संबंधित जानकारी का एक प्रोफार्मा बनाकर विद्यार्थियों को दिया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थी से संबंधित जानकारी उनके अभिभावकों से ली जा रही है. जिसके आधार पर जानकारी को ऑनलाइन फीड किया जा रहा है. अब तक करीब एक लाख 75 हजार आईडी फीड की जा चुकी है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!