हरियाणा में पूरी जानकारी के साथ बनेगी हर स्टूडेंट की आईडी, गुमराह नहीं कर सकेंगे विधार्थी

चंडीगढ़ | हरियाणा में विद्यार्थियों को लेकर शिक्षा विभाग की ओर से एक बड़ी पहल की जा रही है. इसके अंतर्गत, अब उनकी एक स्टूडेंट आईडी (Student ID) बनाई जाएगी जिसमें विद्यार्थियों की नाम, स्थान, कक्षा, फोन नंबर व जाति की जानकारी दी जाएगी. इस आईडी के माध्यम से एक क्लिक पर विद्यार्थी की संपूर्ण जानकारी स्कूल प्रशासन देख सकता है. ऐसे में छात्र स्थानांतरण व चरित्र प्रमाणपत्र संबंधी कोई झूठी जानकारी नहीं दे पाएंगे.

school student

इसका एक लाभ यह भी होगा कि अब विद्यार्थियों को स्कूल बदलने के लिए स्थानांतरण प्रमाणपत्र और चरित्र प्रमाणपत्र लेने की जरूरत नहीं पड़ेगी. विभागीय अधिकारियों ने बताया कि यह आईडी राजकीय स्कूल की ही नहीं अपितु निजी स्कूलों, गुरुकुल आदि संस्थाओं की भी बनाई जाएगी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

आईडी से पता लगेगा विद्यार्थी किन योजना का लाभ ले रहा है. इस आईडी की एक खासियत यह भी होगी कि इसमें जब विद्यार्थी की प्रो फाइल पर क्लिक किया जाएगा तो यह भी पता लगेगा कि विद्यार्थी सरकार की अब तक किन योजना का लाभ ले रहा था. जिससे बजट से लेकर अन्य व्यवस्था बनाने में मदद मिल सके.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

स्कूल छोड़ने वाले विद्यार्थियों की ट्रेकिंग करने के साथ सरकारी योजनाओं के लाभ मिल रहा है या नहीं इसकी भी जानकारी मिल सकेगी. स्टूडेंट आईडी में विद्यार्थियों की नाम, स्थान, कक्षा, फोन नंबर व जाति के साथ ही यह भी पता रहेगा कि वह किस स्कूल में पढ़ रहा है, किस कक्षा में पढ़ रहा है. वहीं इस आईडी में विद्यार्थियों के सभी प्रमाणपत्र, स्थानांतरण व चरित्र प्रमाणपत्र आदि इसी आईडी में होंगे.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

स्कूलों में शुरू किया जाएगा अभियान

शिक्षा विभाग की ओर से इस संदर्भ में एक अभियान शुरू किया गया है. इसमें विद्यार्थी से संबंधित जानकारी का एक प्रोफार्मा बनाकर विद्यार्थियों को दिया जा रहा है, जिसमें विद्यार्थी से संबंधित जानकारी उनके अभिभावकों से ली जा रही है. जिसके आधार पर जानकारी को ऑनलाइन फीड किया जा रहा है. अब तक करीब एक लाख 75 हजार आईडी फीड की जा चुकी है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit