चंडीगढ़ | हरियाणा में किसानों के लिए एक बेहद ही जरूरी खबर सामने आई है. बता दें कि प्रदेश की गठबंधन सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर फसल बेचने की प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया है. अब किसानों को यदि एमएसपी पर फसल बेचनी हैं तो ‘मेरी फसल- मेरा ब्योरा’ पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा.
प्रदेश सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि रबी सीजन 2023 के लिए हरियाणा सरकार का वेब पोर्टल ‘मेरी फसल-मेरा ब्योरा’ पोर्टल 12 नवंबर से एक्टिव हो गया है. सरकार ने साल 2023 के फसल रजिस्ट्रेशन में पंजीकृत भूमि का मालिकाना हक रखने वाले किसानों के लिए फसल पंजीकरण के तरीके में यह बदलाव किया है.
परिवार पहचान पत्र (PPP) या आधार कार्ड से जुड़े रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP प्राप्त होने के उपरांत ही फसल का पंजीकरण होगा. सरकार की ओर से आग्रह किया गया है कि यदि किसी वजह से PPP या आधार कार्ड से जुड़ा हुआ रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सही काम नहीं कर रहा है तो अपने आसपास के कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना मोबाइल नंबर अपडेट कराएं या कोई दूसरा मोबाइल नंबर ऐड कर सकते हैं.
फसल पंजीकरण के लिए जरूरी दस्तावेज
मेरी फसल- मेरा ब्यौरा योजना का लाभ लेने के लिए किसान इसके पोर्टल पर जाकर खुद अपने मोबाइल से रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके अलावा, वो अपने नजदीकी अटल सेवा केंद्र या सीएससी सेंटर में जाकर अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. इसके लिए किसानों को अपने साथ कुछ जरूरी दस्तावेज रखने होंगे, जिनमें आधार कार्ड, पहचान पत्र, जमीन से संबंधित कागजात, मोबाइल नंबर, पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, निवासी प्रमाण पत्र और बैंक डिटेल शामिल है. रजिस्ट्रेशन में इन सभी की जरूरत होती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!