हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए JJP ने कसी कमर, सभी जिलों में अध्यक्षों की नियुक्ति; 7 जिलों में प्रभारी नियुक्त

चंडीगढ़ | लोकसभा चुनावों में करारी हार का सामना करने वाली पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) ने अब इसी साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है. पार्टी ने संगठन को मजबूती देते हुए सूबे के सभी जिलों में जिला अध्यक्षों की नियुक्ति कर दी है. इसके अलावा, 7 जिलों में जिला प्रभारी भी नियुक्त किए गए हैं.

JJP

BJP नेत्री के चाचा को जिलाध्यक्ष की कमान

JJP द्वारा जारी की गई सभी जिलों के अध्यक्षों की सूची में चौंकाने वाला नाम बीजेपी नेत्री बबीता फोगाट के चाचा सज्जन बलाली का है. पार्टी ने उन्हें चरखी दादरी का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. उनकी गिनती चौटाला परिवार के खासमखास में होती है. इससे पहले भी वो INLD की ओर से भिवानी जिले में कई पदों पर जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

यह भी पढ़े -  26 नवंबर को गुरुग्राम में लगेगा जॉब फेयर, ITI पास उम्मीदवारों को नौकरी देने पहुंच रही 6 कंपनियां

हिसार से युवा पीढ़ी को कमान

चौटाला परिवार का गढ़ माने जाने वाले हिसार में मास्टर ताराचंद को जिला प्रभारी नियुक्त किया गया है. वहीं, युवा पीढ़ी में अपनी खास पहचान रखने वाले अमित बूरा को जिला अध्यक्ष की कमान सौंपी गई है. बताया जा रहा है कि जिन जिलों में JJP ने प्रभारी और जिलाध्यक्ष नियुक्त किए हैं, उन जिलों पर पार्टी का पार्टी का विशेष फोकस रहेगा. जजपा अध्यक्ष बृज शर्मा ने फाइनल मुहर लगाकर इस सूची को जारी किया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 1 दिसंबर से लागू होंगे नए कलेक्टर रेट, जमीन की रजिस्ट्री कराना होगा महंगा

जिलाध्यक्षों की सूची

7 जिलों के प्रभारियों की लिस्ट

  • हिसार: मास्टर ताराचंद
  • भिवानी: कृष्ण बजीना
  • झज्जर: संजय दलाल
  • जींद: कृष्ण राठी
  • कैथल: अवतार चीका
  • नूंह: जान मोहम्मद
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit