चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बड़ी घोषणा की है. सीएम खट्टर ने कहा है कि केंद्र जैसे सरकारी कर्मचारियों को पदोन्नति में कैडर वार आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा. इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने और भी कई बड़े ऐलान किए हैं. सीएम खट्टर रविवार को रोहतक में आयोजित राज्य स्तरीय संत कबीर दास जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे.
मुख्यमंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि केंद्र जैसे सरकारी कर्मचारियों की पदोन्नति में कैडरवार आरक्षण का प्रावधान किया जाएगा. इसके साथ ही उन्होंने अनुसूचित जाति या पिछड़े समाज के शिक्षक संस्थानों, धर्मशालाओं में एक कमरा उपलब्ध होने पर शिक्षा विभाग की ओर से एक पुस्तकालय की व्यवस्था करने की भी घोषणा की. मुख्यमंत्री ने पिछड़े समुदायों की धर्मशालाओं में 5 किलोवाट के सोलर प्लांट लगाने पर 75 प्रतिशत अनुदान देने की भी घोषणा की है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि एनआईटी और आईआईटी में आरक्षण की व्यवस्था के लिए केंद्र के साथ भी चर्चा की जाएगी. खट्टर ने कहा कि जो कोई भी संत कबीर की जन्मस्थली बनारस की यात्रा करना चाहता है, उसे रेल किराया दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि चंडीगढ़ में उनके सरकारी आवास का नाम भी संत कबीर कुटीर रखा जाएगा.
खट्टर ने कहा कि संत कबीर दास धार्मिक एकता के प्रबल समर्थक थे. उन्होंने मानव जाति को प्रेम का संदेश दिया. उनके अनुयायी आज भी उनकी वाणी का प्रचार कर रहे हैं. उनकी शिक्षाएं समाज की धरोहर हैं. उन्होंने कहा कि हम संत कबीर के सिद्धांतों के अनुसार अंत्योदय के लिए वचनबद्ध हैं.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!