हरियाणा: अब गांवों की तरह शहर भी होंगे लाल डोरा मुक्त, प्रक्रिया शुरू

चंडीगढ़ | हरियाणा में गांवों की तर्ज पर शहरी क्षेत्रों को भी लाल डोरा मुक्त करने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. मुख्य सचिव संजीव कौशल ने अधिकारियों को शहरी क्षेत्रों में लाल डोरा के अंदर परिसंपत्तियों की मैपिंग और ड्रोन फ्लाइंग इत्यादि की 15 दिन में कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं.

cm and dushant

समीक्षा बैठक में कही ये बात

स्वामित्व योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक में संजीव कौशल ने कहा कि शहरी स्थानीय निकाय विभाग, नगर एवं ग्राम आयोजना विभाग और हरियाणा शहरी विकास ‌प्राधिकरण तथा प्राइवेट कॉलोनियों में जारी ‌प्रॉपर्टी ID का एक मास्टर डाटा तैयार करें ताकि वास्तविक स्थिति का पता चले.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

गांव में ड्रोन फ्लाइंग का कार्य लगभग हुआ पूरा

उन्होंने कहा कि स्वामित्वयोजना के तहत गांवों में ड्रोन फ्लाइंग का कार्य लगभग पूरा हो चुका है और प्रॉपर्टीकार्ड बनाने तथा वितरित करने का कार्य जारी है. अब इसी तर्ज पर शहरी क्षेत्रों में भी लालडोरा मुक्त करने का कार्य तेजी से किया जाएगा ताकि लोगों को उनका मालिकाना हक मिल सके.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

हरियाणा देश का पहला डोरा मुक्त राज्य

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि 6,286 लाल डोरा गांवों में ड्रोन तकनीक का उपयोग करके भूमि पार्सल मैपिंग के पूरा होने के साथ, हरियाणा देश का पहला लाल डोरा मुक्त राज्य बनने के लिए तैयार है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit