हरियाणा सरकार की किडनी- लीवर रोगग्रस्त मरीजों को बड़ी सौगात, PGI में फ्री मिलेगी ट्रांसप्लांट की सुविधा

चंडीगढ़ | हरियाणा में भारतीय जनता पार्टी (BJP) लगातार तीसरी बार सत्ता हासिल करने के लिए हर वर्ग को रिझाने में जुट गई है. इसी कड़ी में सूबे की नायब सैनी सरकार ने राज्य में किडनी और लीवर रोगग्रस्त मरीजों को बड़ी राहत प्रदान की है. सरकार द्वारा मुख्यमंत्री मुफ्त इलाज योजना (MMMIY) के तहत पात्र मरीजों को 3 लाख रूपए तक की मुफ्त किडनी और लीवर ट्रांसप्लांट सेवा की मंजूरी प्रदान की गई है.

Nayab Singh Saini Assembly

ट्रांसप्लांट खर्च देगी सरकार

इसके अलावा, सीएम नायब सैनी ने प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना- आयुष्मान योजना (PMJAY- AB) के तहत भी 3 लाख रूपए के विशेष फिक्स्ड किडनी और लीवर ट्रांसपोर्ट पैकेज बनाने को मंजूरी प्रदान की है. जो इन रोगियों के ट्रांसप्लांट खर्च के बदले दिया जाएगा. सूबे के स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि इस नई पहल के साथ चिह्नित मरीज पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (PGIMS) रोहतक में बिना किसी खर्च की चिंता के गंभीर किडनी और लिवर प्रत्यारोपण करवा सकेंगे.

पहले नही थी ऐसी कोई व्यवस्था

स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पहले MMMIY के तहत, किडनी या लिवर प्रत्यारोपण से संबंधित खर्चों को कवर करने का कोई प्रावधान नहीं था, जिसकी वजह से जरुरतमंद रोगियों को उपचार के लिए कड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब पहली बार किसी सरकारी स्वास्थ्य सेवा संस्थान में इस सुविधा की शुरुआत होना इस अंतर को पाटने और समाज के सबसे कमजोर वर्गों को व्यापक देखभाल प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है.

उन्होंने बताया कि इस फैसले का उद्देश्य उन लोगों को जीवन रक्षक चिकित्सा उपचार प्रदान करना है, जिन्हें इसकी सख्त जरूरत है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि वित्तीय बाधाओं के कारण किसी को भी आवश्यक स्वास्थ्य सेवा से वंचित न होना पड़े.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!