चंडीगढ़ | हरियाणा में इसी साल अक्टूबर महीने में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी (BJP) हर वर्ग को रिझाने के लिए कई बड़ी घोषणाएं कर रही है. कर्मचारियों से लेकर आमजन की बात हो, सबके लिए लगातार राहत भरे फैसले लिए जा रहे हैं. इसी कड़ी में सूबे की नायब सैनी सरकार ने आमजन को राहत पहुंचाने के उद्देश्य से एक और बड़ा फैसला लिया है.
प्राइवेट लैब में मुफ्त होंगे टेस्ट- अल्ट्रासाउंड
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने मरीजों को बड़ी राहत प्रदान की है. उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में टेस्ट या अल्ट्रासाउंड नहीं होने पर मरीज अब निजी लैब में जांच करा सकेंगे. हरियाणा सरकार इसका भुगतान करेगी. उन्होंने शुक्रवार को खुद सरकार के इस अहम फैसले की जानकारी दी. इससे मरीजों को निश्चित तौर पर बड़ी राहत मिलेगी.
CMO को निर्देश जारी
प्रदेश में अब सरकारी अस्पतालों में लैब टेस्ट या अल्ट्रासाउंड नहीं हो पाने पर मरीज निजी लैब में टेस्ट करा सकेंगे. स्वास्थ्य निदेशालय की ओर से इस संबंध में सभी मुख्य चिकित्सा अधिकारियों (CMO) को निजी लैब एंपैनल करने के निर्देश दिए गए हैं.
सरकारी डॉक्टर और सीएमओ द्वारा लिखी पर्ची पर मरीज एंपैनल लैब में टेस्ट और अल्ट्रासाउंड करा सकेंगे. सरकार द्वारा सिविल अस्पताल को दिए जाने वाले फंड से एंपैनल लैब को टेस्ट का भुगतान किया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!