चंडीगढ़ | मौजूदा समय में गर्मी का प्रभाव शुरू हो चुका है. तापमान अधिक होने की वजह से अब दिन के समय लोगों की संख्या कम ही देखने को मिलती है. इसे देखते हुए शिक्षा विभाग की तरफ से भी हरियाणा के सभी जिलों में एडवाइजरी जारी कर दी गई है. अब सभी स्कूलों में पानी पीने के लिए 3 बार घंटी बजेगी. आईए जानते हैं शिक्षा विभाग ने क्या कुछ कहा है…
कोई भी कार्यक्रम धूप में नहीं होगा
शिक्षा विभाग ने कहा कि स्कूल में कोई भी कार्यक्रम धूप में नहीं किया जाएगा. इसके साथ ही, खिड़कियों को भी कपड़े या पर्दे से ढक दिया जाएगा, ताकि बच्चों को राहत मिल सके. इस एडवाइजरी में यह भी कहा गया है कि स्कूलों में पर्याप्त मात्रा में ओआरएस टैबलेट होनी चाहिए. ताकि बच्चों को समस्या ना हो.
विशेष ध्यान देने की जरूरत
यमुनानगर खंड शिक्षा अधिकारी करनैल सिंह संधावा ने स्कूलों का दौरा कर इन निर्देशों की जानकारी दी और स्कूल स्टाफ को इनका सख्ती से पालन करने के निर्देश भी दिए. उन्होनें कहा कि गर्मी आने वाले दिनों में बहुत परेशान करेगी ऐसे में विशेष ध्यान देने की जरूरत है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!