चंडीगढ़ | हरियाणा सरकार ने पशुपालकों को एक बड़ी सौगात दी है. बता दें कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल द्वारा पिछले साल पशु मेले से मुफ्त एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की गई थी. इस योजना का मकसद बीमार पशुओं को घर पर ही समय रहते इलाज मुहैया करवाना है.
टोल फ्री नंबर पर करें कॉल
इस योजना का लाभ उठाने के लिए पशुपालकों को टोल फ्री नंबर 1962 पर कॉल करना होगा. इस नंबर पर कॉल करके आप दुर्घटना में घायल हुए पशु के लिए भी एंबुलेंस की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
इस योजना के तहत, 70 मोबाइल पशु चिकित्सा इकाईयां और 10 कॉल सेंटर ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में पशुओं को स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया करवा रहे हैं. इस एंबुलेंस में पशु चिकित्सक, पैरामेडिकल स्टाफ, दवाएं और टेस्ट की सुविधा मौजूद रहती है.
सरकार का क्रांतिकारी कदम
पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डाॅ. रवींद्र सहरावत ने बताया कि इस योजना की शुरुआत 25 फरवरी 2024 को महेंद्रगढ़ से की गई थी. इस योजना का उद्देश्य एक फोन कॉल पर बीमार पशुओं को घर पर ही चिकित्सा सेवा प्रदान करना है. इस योजना की शुरुआत से गांवों के लोगों को बीमार पशुओं के इलाज के लिए शहर का रूख नहीं करना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यह ग्रामीण पशुपालक समुदाय के लिए एक सराहनीय कदम है, जो उन्हें पशुओं के स्वास्थ्य और कल्याण की देखभाल करने में मददगार साबित होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!