हरियाणा में कैबिनेट विस्तार का खाका तैयार, देखें किन विधायकों की लग सकती है लॉटरी

चंडीगढ़ । हरियाणा में कैबिनेट विस्तार का खाका तैयार कर लिया गया है, अब केवल घोषणा होने का इंतजार है. प्रदेश से जुड़े बीजेपी के चार दिग्गजों की शनिवार रात को चंडीगढ़ में मुख्यमंत्री निवास पर हुई बैठक में इस बात पर मंथन किया गया. कैबिनेट विस्तार को लेकर पिछले तीन महीनों से चर्चाओं का बाजार गर्म है लेकिन जिस तरह से मुख्यमंत्री मनोहर लाल की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात और इसके बाद बीजेपी नेताओं के साथ मंत्रणा हुई, उससे यही लग रहा है कि अब प्रदेश में नए मंत्रियों की ताजपोशी में ज्यादा समय नहीं लगने वाला है.

Webp.net compress image 11

तावड़े की दूसरी मुलाकात

प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े एक सप्ताह में सीएम मनोहर लाल के साथ दो बार मुलाकात कर चुके हैं. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार शनिवार रात को बीजेपी प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े, मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और संगठन मंत्री रविन्द्र राजू की चंडीगढ़ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर एक बैठक हुई है जिसमें कैबिनेट विस्तार का खाका खींचा गया है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

अब पत्रकार वार्ता पर नजर

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने भी दो दिन पहले दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की थी. मीडिया रिपोर्टों पर गौर करें तो प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हरियाणा में कैबिनेट विस्तार को हरी झंडी दें चुके हैं. अब निर्णय बीजेपी के इन नेताओं को लेना है जो बीती रात मुख्यमंत्री आवास पर चर्चा के लिए एक मेज पर थे. मुख्यमंत्री मनोहर लाल की रविवार को मीडिया से बातचीत भी प्रस्तावित है तो ऐसे में सभी की नजर इस पर टिकी हुई है कि वो इसमें क्या ऐलान करने वाले हैं.

जेजेपी को कौनसा मंत्रालय

बीजेपी के साथ कैबिनेट में जननायक जनता पार्टी के कोटे से भी एक मंत्री बनना तय है. उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला फैसला कर चुके हैं कि किस विधायक को मंत्री बनाना है. वहीं बीजेपी इस बात पर मंथन कर रही है कि जेजेपी को कौनसा मंत्रालय देना है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

कृषि कानूनों के विरोध में चल रहे किसान आंदोलन के दौरान किसानों के निशाने पर सबसे ज्यादा बीजेपी- जेजेपी पार्टी के नेता रहे हैं. दोनों ही पार्टी के नेताओं को किसानों के विरोध का खुलकर सामना करना पड़ा है. ऐसे में दोनों पार्टियों का गठबंधन और अधिक मजबूत हुआं है. कैबिनेट विस्तार से कहीं इस गठबंधन की नींव कमजोर न पड़ जाएं,इसको लेकर बीजेपी भी हर कदम सोच-समझकर उठा रही है. जननायक जनता पार्टी की ओर से टोहाना से विधायक देवेंद्र बबली का नाम मंत्री पद की रेस में सबसे आगे चल रहा है.

अनूप धानक प्रचार में

ऐसी भी खबरें निकलकर सामने आ रही है कि उकलाना से विधायक एवं राज्य मंत्री अनूप धानक की जगह पर गुहला चीका से विधायक ईश्वर सिंह को मंत्री की कुर्सी पर बैठाया जा सकता है. लेकिन जिस तरह से अनूप धानक पार्टी के झज्जर में होने वाले स्थापना दिवस समारोह की तैयारियों में जुटे हुए हैं , उससे बदलाव की संभावनाएं बेहद कम नजर आ रही है. हालांकि राजनीति संभावनाओं का खेल है, इसमें कब क्या हो जाएं, कुछ कहा नहीं जा सकता है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

कमजोर मंत्रियों पर गिर सकती है गाज

बीजेपी दिग्गजों में इस बात को लेकर भी चर्चा हुई है कि जो मंत्री आम जनता के बीच अपना प्रभाव छोड़ने में कामयाब नहीं रहे हैं उन्हें कैबिनेट से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएं. सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार दोनों ही पार्टियों ने अपने-अपने नाम तय कर लिएं है. कुछ मंत्रियों के विभागों में भी फेर-बदल किया जा सकता है. ऐसे में किन विधायकों की लॉटरी लग सकती है , यें खुलासा तो कैबिनेट विस्तार से पहले वाली रात को ही होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit