हरियाणा में आज से काम पर लौटेंगे सफाई कर्मचारी, सरकार के साथ इन मांगों पर बनी सहमति

चंडीगढ़ | शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है. बता दें कि हरियाणा, चंडीगढ़ में नगर निकाय मंत्री कमल गुप्ता और सफाई कर्मचारियों के बीच एक बैठक हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई है. गौरतलब है कि पिछले करीब 10 दिनों से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे थे और शहरों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए थे. कूड़े-कचरें के इन ढेरों से बदबू आनी शुरू हो गई थी, जिससे हर कोई परेशान नजर आ रहा था. ऐसे में हड़ताल खत्म होने पर सबने राहत की सांस ली है.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

SAFAI

बैठक के बाद मंत्री कमल गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज की बैठक बड़े ही सकारात्मक माहौल में हुई है और सहमति के बाद रविवार से सफाई कर्मचारी काम पर लौट जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 6 नवंबर तक आचार संहिता लागू हैं. उसके बाद जिन मुद्दों पर सहमति बनी है, उन्हें सार्वजनिक कर दिया जाएगा. निकाय मंत्री ने कहा कि सफाई कर्मचारी भी हमारे परिवार के सदस्यों जैसे है और परिवार में मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं हो सकते.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

इन मांगों को लेकर अड़े हुए थे कर्मचारी

  1. सफाई कर्मचारियों, सीवर मैन और ग्रुप डी के कर्मचारियों को ठेके की बजाय नियमित रूप से भर्ती किया जाए.
  2. कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए. इसके अलावा दमकल विभाग के कर्मचारियों को फायर ऑपरेटर के पद पर मर्ज किया जाए.
  3. समान काम समान वेतन मिलना चाहिए. 212 कर्मचारियों को कौशल रोजगार निगम से बाहर किया जाए और भत्ते दिए जाएं.
  4. कोविड-19 महामारी के दौरान जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवारों को 50 लाख रुपए मुआवजा राशि दी जाए.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit