चंडीगढ़ | शहरवासियों के लिए अच्छी खबर है. बता दें कि हरियाणा, चंडीगढ़ में नगर निकाय मंत्री कमल गुप्ता और सफाई कर्मचारियों के बीच एक बैठक हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों के बीच सहमति बन गई है. गौरतलब है कि पिछले करीब 10 दिनों से सफाई कर्मचारी हड़ताल पर चल रहे थे और शहरों में जगह-जगह कूड़े के ढेर लग गए थे. कूड़े-कचरें के इन ढेरों से बदबू आनी शुरू हो गई थी, जिससे हर कोई परेशान नजर आ रहा था. ऐसे में हड़ताल खत्म होने पर सबने राहत की सांस ली है.
बैठक के बाद मंत्री कमल गुप्ता ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि आज की बैठक बड़े ही सकारात्मक माहौल में हुई है और सहमति के बाद रविवार से सफाई कर्मचारी काम पर लौट जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में 6 नवंबर तक आचार संहिता लागू हैं. उसके बाद जिन मुद्दों पर सहमति बनी है, उन्हें सार्वजनिक कर दिया जाएगा. निकाय मंत्री ने कहा कि सफाई कर्मचारी भी हमारे परिवार के सदस्यों जैसे है और परिवार में मतभेद हो सकते हैं लेकिन मनभेद नहीं हो सकते.
इन मांगों को लेकर अड़े हुए थे कर्मचारी
- सफाई कर्मचारियों, सीवर मैन और ग्रुप डी के कर्मचारियों को ठेके की बजाय नियमित रूप से भर्ती किया जाए.
- कच्चे कर्मचारियों को पक्का किया जाए. इसके अलावा दमकल विभाग के कर्मचारियों को फायर ऑपरेटर के पद पर मर्ज किया जाए.
- समान काम समान वेतन मिलना चाहिए. 212 कर्मचारियों को कौशल रोजगार निगम से बाहर किया जाए और भत्ते दिए जाएं.
- कोविड-19 महामारी के दौरान जान गंवाने वाले कर्मचारियों के परिवारों को 50 लाख रुपए मुआवजा राशि दी जाए.