चंडीगढ़ | हरियाणा में आमजन के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है. हरियाणा पुलिस (Haryana Police) ने एक योजना बनाई है, जिसमें सड़क हादसों में घायल व्यक्ति को त्वरित प्रभाव से अच्छे अस्पताल में भर्ती कराया जा सकेगा ताकि समय रहते उसकी जिंदगी को बचाने में कामयाबी मिल सकें. योजना के अनुसार, प्राइवेट हॉस्पिटल में भी दुर्घटना के 48 घंटे तक घायल का फ्री में इलाज किया जाएगा.
इससे पास के सरकारी या उन प्राइवेट हॉस्पिटलों में भी घायल को भर्ती कराया जा सकेगा, जहां घायल व्यक्ति की चोट के अनुसार इलाज की सुविधा होगी. यहां तक पुलिस कर्मचारी घायल की पहचान होने पर उसके परिजनों से चोट के अनुसार अस्पताल में भर्ती करने को लेकर सलाह लेंगे.
पुलिस का मानना है कि हादसे के बाद गोल्डन ऑवर्स में घायल का अस्पताल पहुंचना जरूरी है, कई बार समय पर अस्पताल नहीं पहुंचने के चलते घायलों की जान चली जाती है. डीजीपी शत्रुजीत कपूर का कहना है कि पुलिस का प्रयास है कि ‘गोल्डन ऑवर्स’ में अस्पताल पहुंचाया जाए.
मोबाइल ऐप से कनेक्ट होगी पूरी प्रक्रिया
उन्होंने बताया कि इस संबंध में अस्पतालों की भी उनकी परफॉर्मेंस के हिसाब से रेटिंग की जाएगी. इस सारी प्रक्रिया को मोबाइल एप ‘संजया’ से कनेक्ट किया जाएगा. मोबाइल ऐप पर जिले की बड़ी सड़कों, राष्ट्रीय राजमार्ग, राज्य राजमार्ग और अन्य सड़कों के मैप को जोड़ा जाएगा. प्रदेश भर के अस्पतालों तथा एंबुलेंस का डाटा भी इस मोबाइल ऐप में उपलब्ध होगा.
इसके लिए आईटीआई मद्रास के एक्सपर्ट लगे हुए हैं और अब एक डॉक्टर को भी इस टीम में शामिल किया जाएगा. रेटिंग तय होने से यह ऑनलाइन पता रहेगा कि किस जगह और किस अस्पताल में किस प्रकार की चोट का इलाज जल्दी और बेहतर हो सकता है ताकि घायल को समय पर पहुंचा कर उसकी जान बचाई जा सके. करनाल में रियल टाइम में ही घायल के इलाज की सुविधा को लेकर एक सेंटर भी स्थापित किया जाएगा.
अभी घायलों को एंबुलेंस सरकारी अस्पताल में ले जाती है या फिर कहीं पास में सीएचसी या पीएचसी है तो वहां भी घायलों को ले जाया जाता है. वहां चोट देखने के बाद उनको रेफर कर दिया जाता है और वहां से किसी बड़े अस्पताल में लेकर जाते हैं लेकिन योजना लागू होने के बाद ऐसा नहीं होगा. अब चोट के अनुसार, पास के अच्छी सुविधा वाले सरकारी से लेकर प्राइवेट हॉस्पिटल या मेडिकल कॉलेज में घायल को लेकर जाया जाएगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!