पंजाब में बुजुर्ग कबाड़ी की किस्मत ने रातों- रात मारी पलटी, लगी 50 करोड़ की लॉटरी; 500 में खरीदी थी टिकट

चंडीगढ़ | कहते हैं कि किस्मत कब किसको कहां ले जाए, कुछ कह नहीं सकते. रातों- रात किस्मत बदलने में यहां देर नहीं लगती. ऐसा ही कुछ हुआ है जालंधर के 67 वर्षीय प्रीतम लाल जग्गी के साथ. दरअसल, राखी के मौके पर उन्होंने ₹500 की टिकट खरीदी थी, जिस पर अब उनकी ढाई करोड रुपए की लॉटरी निकली है.

IMG 20240828 WA0025

जिले के कस्बा आदमपुर में कबाड़ी का काम करने वाले प्रीतम बताते हैं कि वह पिछले 50 सालों से लॉटरी का टिकट खरीद रहे थे, लेकिन उन्हें आस थी कि कभी तो उनकी किस्मत उनका साथ देगी. उन्होंने अखबार में देखा कि उनकी लॉटरी लगी है, लेकिन उन्हें उस पर भरोसा नहीं हुआ. कुछ देर बाद जब लॉटरी विक्रेता एजेंसी का फोन आया तब उन्हें इस पर भरोसा हुआ.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

पत्नी के नाम से खरीदा था टिकट

वो कहते हैं कि पिछले हफ्ते शहर से आए सेवक नाम के व्यक्ति से उन्होंने लॉटरी का टिकट खरीदा था. उन्होंने यह टिकट अपनी पत्नी अनीता जग्गी उर्फ बबली के नाम से लिया था, जिसका नंबर 452749 था. रविवार सुबह जब उन्होंने अखबार में लॉटरी के नंबर जांचे तो उनके नंबर पर 50 करोड़ की लॉटरी निकली हुई थी. वह बताते हैं कि शुरू में उन्हें यकीन नहीं हुआ कि मुझे लॉटरी निकली है. उसके बाद, लॉटरी बेचने वाली एजेंसी का फोन आया. तब उन्हें बड़ी मुश्किल से विश्वास हो पाया कि सच में उनकी लॉटरी लगी है. यह खबर सुनते ही वह काफी खुश हो गए. परिवार को जब यह बात पता लगी तो वह भी खुशी से झूम उठे.

यह भी पढ़े -  ठंड का प्रकोप झेल रहे हरियाणा के सभी जिले, इन शहरों में जारी हुआ कोहरे का अलर्ट; पढ़े मौसम विभाग की Latest Updates

राखी पर खरीदी थी 500 रूपए की टिकट

उन्होंने बताया कि वह सिर्फ एक ही एजेंसी से लॉटरी नहीं खरीदते, बल्कि जहां से उन्हें मिल जाती है. वहीं से लॉटरी ले लेते हैं. अबकी बार उन्होंने राखी पर ₹500 की बंपर लॉटरी खरीदी थी. इसका विनिंग अमाउंट ढाई करोड रुपए था. वह कहते हैं कि लॉटरी का जो भी पैसा उन्हें मिलेगा उसका 25% हिस्सा वह सामाजिक कार्यों में लगाएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में नए जिले बनने पर ब्रेक, अब जनगणना के बाद ही फैसला लेगी सरकार

आज तक नहीं बनवा पाए आपकी दुकान और मकान

बता दें कि प्रीतम कबाड़ का काम करके अपने घर का गुजारा चलाते हैं. उनका बेटा भी उनकी इसी काम में मदद करता है. वह बताते हैं कि पिछले कई सालों से वो यही काम करते आ रहे हैं. मुश्किल से ही वह अपना गुजारा चल पा रहे हैं. आज तक वह अपना घर भी नहीं बनवा पाए हैं, ना ही अपनी दुकान बनवा पाए हैं. वह कहते हैं, “मैं पिछले 50 साल से लॉटरी का टिकट खरीद रहा हूं, जब मैंने पहला टिकट खरीदा था, तब उसका रेट 1 रुपए था, लेकिन मैंने लॉटरी का टिकट लेना नहीं छोड़ा.”

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit