चंडीगढ़ | हरियाणा के विभिन्न विभागों में कार्यरत सरकारी कर्मचारियों (Govt Employees) के लिए एक जरूरी खबर सामने आई है. प्रदेश की मनोहर सरकार (Manohar Govt) ने 15 जनवरी यानि सोमवार को आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की है. मुख्य सचिव की ओर से जारी नोटिफिकेशन में हरियाणा सरकार के सभी विभागों, बोर्डों, निगमों के कर्मचारियों के लिए पब्लिक हॉलीडे के रूप में मनाया जाएगा.
इस वजह से लिया फैसला
हरियाणा सरकार ने यह फैसला गुरु गोविंद सिंह के प्रकाश उत्सव को देखते हुए लिया है. इस अवसर पर चंडीगढ़ में ‘नगर कीर्तन’ का आयोजन भी किया जाएगा. सीएम मनोहर लाल ने कहा कि सिखों के महान गुरु गोविंद सिंह के जीवन से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए और उनके आदर्शों को अपने जीवन में धारण करना चाहिए.
बताना होगा यथोचित कारण
15 जनवरी को सभी कर्मचारियों को सार्वजनिक अवकाश के दिन काम से छुट्टी करने की अनुमति है लेकिन नियोक्ता कर्मचारी को इस दिन काम करने के लिए कह सकता है. यदि कर्मचारी के कोई यथोचित कारण है तो वह ऐसा करने से इंकार कर सकता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!