हरियाणा में सरकारी कर्मचारियों को दिवाली का तोहफा, नायब सरकार ने बढ़ाया महंगाई भत्ता

चंडीगढ़ | हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी (BJP) सरकार ने त्योहारी सीजन पर सरकारी कर्मचारियों को दिवाली तोहफे के रूप में बड़ी सौगात दी है. सरकार ने कर्मचारियों का महंगाई भत्ता (DA) 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 53% कर दिया है. यानि डीए में 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है.

Employees Karamchari

मंहगाई भत्ते में इजाफा

हरियाणा सरकार के वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. इस आदेश में कहा गया है कि सरकारी कर्मचारियों के साथ- साथ रिटायर्ड कर्मचारियों को भी इसका लाभ मिलेगा. यानि पेंशनधारकों को भी सरकार ने दिवाली गिफ्ट दिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

अतिरिक्त मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इसका भुगतान आगामी वेतन और पेंशन के साथ ही किया जाएगा. ये आदेश 1 जुलाई 2024 से प्रभावी रहेंगे. वहीं, त्योहारी सीजन पर सरकार के इस फैसले पर कर्मचारियों ने खुशी जाहिर करते हुए मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार व्यक्त किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit