चंडीगढ़ । हरियाणा सरकार ने अपना पिटारा खोल दिया है. सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अब हरियाणा सरकार ने यह निर्णय लिया है कि बुढ़ापा, दिव्यांग व विधवा पेंशन में मिलने वाली राशि को बढ़ा दिया गया है. हरियाणा सरकार द्वारा जारी आदेशों के अनुसार अब इन तीनों श्रेणियों के लाभार्थियों की पेंशन राशि 2500 रुपए होकर उनके संबंधित बैंक खातों में डाल दी गई है. गौरतलब है कि अब से पहले हरियाणा सरकार द्वारा बुढ़ापा दिव्यांग व विधवा पेंशन 2250 रुपए दी जा रही थी.
बता दें कि राज्य में गठबंधन सरकार ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में पेंशन को 5100 रुपए प्रतिमाह देने का वादा किया हुआ है. इसी वायदे के अनुसार बुढ़ापा, विधवा तथा दिव्यांग पेंशन में हर साल बढ़ोतरी होती रहती है, परंतु अब तक 5100 रुपए प्रति माह की पेंशन लागू नहीं हो पाई है. इस पर सरकार के मुताबिक 5100 रूपए प्रति माह की पेंशन इन 5 साल के कार्यकाल में देनी है.
मिलेगी राहत
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के इस दौर में आम जनमानस का जीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो चुका है.बहुत से परिवारों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ चुका है. ऐसे में सरकार ने इन पेंशन धारकों की पेंशन में यदि थोड़ा सा भी इजाफा किया है, तो इन सभी श्रेणी के लाभार्थियों को कुछ राहत मिल सकती है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!