एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में पांच गोल्ड समेत 20 मेडल जीतकर भारत तीसरे स्थान पर, इनमें 17 पदक हरियाणा के

सोनीपत | किर्गिस्तान के बिश्केक में आयोजित अंडर- 23 एशियन कुश्ती चैंपियनशिप में भारतीय पहलवानों ने 30 भारवर्ग में से 20 में मेडल जीते हैं. इनमें 5 गोल्ड, 4 रजत, 11 कांस्य पदक है. 4 गोल्ड समेत 17 मेडल इनमें हरियाणा के पहलवानों के हैं. इसके साथ ही, ग्रीको रोमन कुश्ती में देश को 6 मेडल मिले. फ्रीस्टाइल कोच कुलदीप सिंह व ग्रीको रोमन कोच हरगोबिंद सिंह ने पहलवानों के प्रदर्शन की तारीफ की है. बिश्केक से बातचीत में कुलदीप सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता में भारत ओवरऑल तीसरे स्थान पर रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

kusti jhajjar

भारत का प्रदर्शन और बेहतर हो सकता था पर 65 किग्रा में पहलवान जसकरण के चोटिल होने से मेडल की होड़ से बाहर हो गए थे. इससे पहले अंडर- 17 में भारतीय पहलवानों ने 30 में से 24 भारवर्ग में मेडल जीते थे. इनमें 8 गोल्ड थे.

पहलवानों का ट्रायल के लिए खुल सकता है रास्ता

अंडर- 23 के पहलवानों का एशियाई खेलों के ट्रायल में भाग लेने का रास्ता खुल सकता है. बैठक में ट्रायल में प्रतिभागिता को लेकर चर्चा हुई थी, जिसमें कहा गया कि अंडर- 23 के मेडलिस्ट के नाम नेशनल चैंपियन के लिए रखे जा सकते हैं. अंडर- 23 व अंडर- 17 की टीमों में 60 में से 36 खिलाड़ी हरियाणा के थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

फ्रीस्टाइल में महिलाओं को 8 मेडल

नाम मेडल कैटेगिरी
नीलम स्वर्ण 50किग्रा
हर्षिता स्वर्ण 76 किग्रा
अंजलि स्वर्ण 59 किया
तमन्त्रा रजत 53 किग्रा
रजनी रजत 57 किग्रा
भतेरी रजत 65 किग्रा
राधिका रजत 68 किग्रा
निकिता कांस्य 62 किग्रा

क्रिरस्टाइल में पुरुषों को 6 मेडल 

सागर स्वर्ण 79 किग्रा
मोहित कुमार स्वर्ण 61 किग्रा
अभिमन्यु कांस्य 70 किग्रा
प्रवीण कुमार कांस्य 70 किग्रा
शुभम कांस्य 57 किग्रा
साहिल कांस्य 97 किग्रा
यह भी पढ़े -  ठंड से बेहाल हुआ हरियाणा, तापमान में आई गिरावट; जानें मौसम विभाग की ताजा भविष्यवाणी

ग्रीको रोमन में 6 मेडल

प्रवीण पाटिल कांस्य 60 किग्रा
विकास कांस्य 77 किग्रा
नीतेश कांस्य 97 किग्रा
ललित कांस्य 55 किग्रा
अंकित कांस्य 63 किग्रा
मनोज कुमार कांस्य 87 किग्रा
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit