दिल्ली दरबार पहुंची हरियाणा कांग्रेस की अंतर्कलह, SRK गुट ने असली कांग्रेसियों की अनदेखी के लगाएं आरोप

चंडीगढ़ | हरियाणा कांग्रेस पार्टी की अंतर्कलह थमने का नाम ही नहीं ले रही थी. प्रदेश में पिछले करीब 10 साल से पार्टी बिना संगठन के चल रही है. केन्द्रीय नेतृत्व ने पार्टी संगठन को खड़ा करने के लिए हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया को जिम्मेदारी सौंपी थी. उन्होंने इसके लिए सभी जिलों में प्रभारी नियुक्त किए थे, जिनकी रिपोर्ट पर ही पार्टी जिलाध्यक्षों के नामों पर केंद्रीय नेतृत्व मुहर लगाएगा लेकिन इन प्रभारियों का जिलों में जमकर विरोध किया जा रहा है.

Indian National Congress INC

ऑब्जर्वर गो बैक के नारों समेत कई जिलों से तो पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच आपसी हाथापाई तक बात पहुंची है. एक तरफ पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा का ग्रुप है तो दूसरी ओर रणदीप सुरजेवाला, कुमारी शैलजा और किरण चौधरी (SRK) गुट के कार्यकर्ता हैं जो सभी जिलों में नारेबाजी करते हुए इस खींचतान को और बढ़ा रहे हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

सभी जिलों में हो रहे विरोध के बीच हुड्‌डा विरोधी खेमे के नेता सुरजेवाला, शैलजा और किरण चौधरी ने दिल्ली दरबार में दस्तक दी है, जहां उन्होंने हरियाणा में चल रहे हालातों को लेकर केंद्रीय नेतृत्व से अपनी नाराजगी जाहिर की है.

केन्द्रीय नेतृत्व से मुलाकात के दौरान कुमारी शैलजा ने कहा है कि जिलों में बाहर के प्रभारी लगा दिए गए हैं, जो असली कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर रहे हैं. इससे कार्यकर्ताओं में रोष बना हुआ है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में खेतों से गुजरने वाली हाईटेंशन बिजली लाइनों का मिलेगा मुआवजा, जानें क्या रहेगा पैमाना

कार्यकर्ताओं की वेदना लेकर दिल्ली आए

राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस के परिवार का हम पीढ़ी- दर- पीढ़ी हिस्सा रहे हैं और हर अच्छे- बुरे दौर में हम पार्टी के समर्पित सिपाही रहे हैं. पार्टी के लिए जब परिस्थितियां विषम थी और लोग पार्टी को अलविदा कह रहे थे उस समय भी हमने अपनी निष्ठा कांग्रेस में बनाए रखी. ऐसे कार्यकर्ताओं की वेदना को लेकर हम दिल्ली आए हैं.

उन्होंने कहा कि जिस तरह से पार्टी के समर्पित कार्यकर्ताओं की अनदेखी की जा रही है वो बात हमने उनके समक्ष और संगठन महासचिव के समक्ष रख दी है. अब हमें केंद्रीय नेतृत्व पर पूरा विश्वास है, जो भी होगा वह कांग्रेस के हित में ही होगा. कांग्रेस पार्टी हरियाणा में सरकार बनाने जा रही है लेकिन कुछ लोग पार्टी में बिखराव करना चाहते हैं जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

यह भी पढ़े -  Weather Update: हरियाणा के इन चार जिलों में कोहरे का अलर्ट जारी, आज से होगा मौसम में बदलाव; लुढ़केगा पारा

अभी हुड्डा गुट मजबूत

हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान भी पूर्व मुख्यमंत्री भुपेंद्र हुड्डा गुट से ही है. वहीं, पार्टी के 30 विधायकों में से 90 फीसदी विधायक हुड्डा के साथ है. भुपेंद्र हुड्डा की गिनती सोनिया गांधी के साथ ही राहुल और प्रियंका के करीबियों में होती है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit