हरियाणा में INLD ने 2 और सीटों पर घोषित किए प्रत्याशी, इस सीट पर चौटाला परिवार में मचेगा घमासान

चंडीगढ़ | देशभर में लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है और सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में हरियाणा में जहां भारतीय जनता पार्टी सभी 10 लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

INLO

INLD ने घोषित किए प्रत्याशी

इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) ने आज दो और लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इसमें हिसार से सुनैना चौटाला और अंबाला लोकसभा सीट से सिख नेता गुरप्रीत सिंह गिल को टिकट दी गई है जबकि कुरुक्षेत्र से खुद अभय सिंह चौटाला चुनावी ताल ठोकेंगे.

चौटाला परिवार में मचेगा घमासान

हिसार लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की ओर से रणजीत चौटाला चुनावी रण में उतर चुके हैं तो वहीं दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी की ओर से नैना चौटाला को टिकट दी गई है. वहीं, अब इनेलो की ओर से सुनैना चौटाला को उम्मीदवार घोषित करने से हिसार लोकसभा क्षेत्र में चौटाला परिवार के बीच सियासी घमासान देखने को मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit