चंडीगढ़ | देशभर में लोकसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है और सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में हरियाणा में जहां भारतीय जनता पार्टी सभी 10 लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी हैं, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.
INLD ने घोषित किए प्रत्याशी
इंडियन नेशनल लोकदल पार्टी (INLD) ने आज दो और लोकसभा सीट पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इसमें हिसार से सुनैना चौटाला और अंबाला लोकसभा सीट से सिख नेता गुरप्रीत सिंह गिल को टिकट दी गई है जबकि कुरुक्षेत्र से खुद अभय सिंह चौटाला चुनावी ताल ठोकेंगे.
इनेलो पार्टी ने घोषित की लोकसभा चुनाव की पहली लिस्ट#inld #LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/sCTLpG7S3H
— Haryana E Khabar (@HaryanaEKhabar) April 18, 2024
चौटाला परिवार में मचेगा घमासान
हिसार लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी की ओर से रणजीत चौटाला चुनावी रण में उतर चुके हैं तो वहीं दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी की ओर से नैना चौटाला को टिकट दी गई है. वहीं, अब इनेलो की ओर से सुनैना चौटाला को उम्मीदवार घोषित करने से हिसार लोकसभा क्षेत्र में चौटाला परिवार के बीच सियासी घमासान देखने को मिलेगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!