INLD ने साझा की पदयात्रा की जानकारी: 7 महीने में 1100 किलोमीटर पैदल चलेंगे अभय चौटाला, पढ़े डिटेल्स

चंडीगढ़ | इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) पार्टी ने अभय सिंह चौटाला के नेतृत्व में होने वाली प्रस्तावित पदयात्रा को लेकर अहम जानकारी प्रदेश की जनता के सामने रखी है. चंडीगढ़ में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए अभय चौटाला ने बताया कि जनता परिवर्तन चाहती है इसलिए उन्होंने यात्रा का नाम “परिवर्तन पदयात्रा आपके द्वार” रखा है.

ABHAY

इस यात्रा की शुरुआत 24 फरवरी को पुनहाना हल्के के गांव सिंगार से शुरू होगी. अभय चौटाला ने बताया कि यात्रा के दौरान वो रोजाना 15 से 20 km पैदल चलेंगे और 5 से 7 गांव, शहर, कस्बे कवर करते हुए लोगों से संवाद करेंगे. हर विधानसभा क्षेत्र में तीन दिन यात्रा चलेगी. 90 विधानसभा में 2 हजार से ज्यादा गांवों में 1,100 किलोमीटर की होगी. खास बात यह होगी कि यात्रा का रात्रि ठहराव उसी जगह पर होगा जहां कभी चौधरी देवीलाल ठहरे थे. वहीं, यात्रा का समापन चौधरी देवीलाल की जयंती पर 25 सितंबर को कुरुक्षेत्र में होगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा सरकार का बड़ा कदम, आने वाले 5 सालों में 2 लाख युवाओं को मिलेगी पक्की नौकरी

सिंगार से यात्रा शुरू करने का महत्व

अभय चौटाला ने बताया कि सिंगार गांव से यात्रा शुरू इसलिए की जा रही है क्योंकि इस गांव में हरियाणा के सबसे ज्यादा स्वतंत्रता सेनानी हुए हैं. इसके अलावा, इस गांव में भगवान श्रीकृष्ण ने महाभारत युद्ध के बाद यहां आकर स्नान किया था. इसी वजह से इस गांव का नाम सिंगार पड़ा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में निकाय चुनावों पर अभी भी संशय बरकरार, सरकार के दावे बने हवा- हवाई; यहाँ होंगे इलेक्शन

3 दिन ओपी चौटाला चलेंगे यात्रा में

अभय ने बताया कि यात्रा के दौरान बीच में विधानसभा का बजट सत्र भी शुरू हो रहा है. ऐसे में उनकी गैरहाजिरी में तीन दिन ओमप्रकाश चौटाला यात्रा में शामिल रहेंगे. चर्चा के दौरान उन्होंने खुद यात्रा में जाने की इच्छा जताई है. उन्होंने कहा कि मैं पैदल नहीं चल सकता परंतु व्हील चेयर पर बैठकर यात्रा करूंगा.

गठबंधन सरकार की नाकामियों से उठाएंगे पर्दा

पदयात्रा के दौरान प्रदेश की मौजूदा BJP- JJP गठबंधन सरकार की नाकामियों से पर्दा उठाएंगे. सरकार के घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों से प्रदेश की जनता को अवगत कराया जाएगा. अभय ने कहा कि बीजेपी सरकार के आठ साल के कार्यकाल में बेहिसाब कर्जा बढ़ा है. हरियाणा बेरोजगारी में नंबर वन पर हैं. प्रदेश में कानून व्यवस्था का दिवालिया पीट चुका है.

यह भी पढ़े -  दिल्ली कूच को लेकर किसानों ने बदली रणनीति, ट्रैक्टर- ट्रालियों के साथ बॉर्डर पहुंचने का पंधेर ने किया आह्वान

सरकार बनी तो जनता को देंगे ये सौगात

आईएनएलडी नेता अभय चौटाला ने कहा कि 2024 में प्रदेश की जनता का आशीर्वाद मिला तो बिजली पानी सस्ता करेंगे. पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाएगी. हर घर से एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी दी जाएगी और जिसको नौकरी नहीं मिली तो उसे 21 हजार रुपए महीना बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा. हमारी सरकार बनने पर मनरेगा का काम 200 दिन की जगह 365 किया जाएगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit