सीएम मनोहर लाल को राष्ट्र विरोधी ताकतों से खतरा, सुरक्षा और पुख्ता करने के आदेश जारी

चंडीगढ़ । हरियाणा में मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए हरियाणा के चीफ सेक्रेटरी द्वारा सख्त निर्देश दिए गए हैं. चीफ सेक्रेटरी विजय वर्धन द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि राष्ट्र विरोधी तत्वों द्वारा सीएम की सुरक्षा को लेकर ख़तरे की आंशका है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश की सीमाओं पर चल रहे किसान आंदोलन और वर्तमान घटनाओं के परिवेश को मद्देनजर रखते हुए सीएम मनोहर लाल की सुरक्षा व्यवस्था और चाक-चौबंद की जाएं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में वाहन चालकों को करना होगा ये काम, परिवहन मंत्री ने जारी किया आदेश

haryana cm

उन्होंने निर्देश दिए हैं कि मुख्यमंत्री का काफिला जिस भी रुट से गुज़रे ,वह पूर्ण रूप से सुरक्षित हों तथा चप्पे-चप्पे पर पुलिस का कड़ा पहरा हों. तीन पेज के इस पत्र में मुख्य सचिव द्वारा लिखा गया है कि मुख्यमंत्री निवास पर गतिविधियां या कार्यक्रम चलते रहते हैं. उन्होंने निर्देश दिए हैं कि सीएम हाउस पर मुख्यमंत्री मनोहर लाल से संबंधित अधिकारी या स्टाफ आमजन से ना मिले. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री या उनके स्टाफ से आमजन की मुलाकात हरियाणा सचिवालय में करवाई जाएं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

इसके साथ ही मुख्यमंत्री निवास पर एक ऊंचा टावर बनाया जाएं, जिससे यहां पर तैनात जवान चारों तरफ निगरानी रख सकें. मुख्यमंत्री निवास पर सुरक्षा व्यवस्था को और चाक-चौबंद किया जाएं तथा हर संदिग्ध पर कड़ी नजर रखी जाएं. मुख्यमंत्री निवास पर आने-जाने वालों पर कड़ी निगरानी रखी जाएं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की सुरक्षा को लेकर किसी भी अधिकारी या जवान द्वारा बरती गई लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी. उन्होंने सभी अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि इन आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit