चंडीगढ़ | यूपीएससी (UPSC) की परीक्षा हर साल लाखों बच्चे देते हैं मगर कामयाबी कुछ लोगों की ही मिलती है. आज हम आपको IPS पूजा यादव की सक्सेस स्टोरी के बारे में बताएंगे. पूजा यादव ने आईपीएस बनने के लिए अपनी विदेश की नौकरी छोड़ दी थी. हालांकि, आईपीएस बनना आसान नहीं रहा. इसके लिए उन्हें कड़ी मेहनत करनी पड़ी. तब जाकर उन्हें यूपीएससी में सफलता मिली है
विदेश से नौकरी छोड़ आई भारत
पूजा यादव मूल रूप से हरियाणा की रहने वाली हैं. 20 सितंबर 1988 को जन्मी पूजा यादव ने शुरुआती पढ़ाई हरियाणा से की. उन्होंने बायोटेक्नोलॉजी और फूड टेक्नोलॉजी में एमटेक किया था. एमटेक करने के बाद वह कनाडा चली गई. कुछ साल कनाडा में काम करने के बाद वह जर्मनी चली गईं. विदेश की नौकरी में पैसा था, सुविधाएं थीं लेकिन पूजा संतुष्ट नहीं हुई. नौकरी छोड़ भारत लौट आई.
दूसरी बार में पाई सफलता
भारत आने के बाद पूजा यादव यूपीएससी परीक्षा की तैयारी करने लगीं. अपने पहले प्रयास में असफल रही. फिर दोगुनी मेहनत से दूसरे प्रयास में 174वीं रैंक हासिल की. पूजा यादव साल 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं. पूजा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. हरियाणा में अपना बचपन गुजारने वाली पूजा यादव की गिनती भी देश की सबसे खूबसूरत प्रशासनिक अफसरों में होती है. 2018 बैच के आईपीएस अधिकारी गुजरात कैडर की अधिकारी है.
पूजा के लिए आईपीएस ऑफिसर बनने का फैसला लेना काफी मुश्किल था क्योंकि वह अपना सफल करियर छोड़ रही थीं. एमटेक की पढ़ाई और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया और खर्चों को पूरा करने के लिए रिसेप्शनिस्ट के रूप में भी काम किया.
पति है आईएएस अधिकारी
पूजा ने 2016 बैच के आईएएस अधिकारी विकल्प भारद्वाज से साल 2021 में शादी की थी. वह केरल कैडर के अधिकारी हैं. पूजा से शादी के बाद उन्होंने गुजरात कैडर में स्थानांतरण के लिए अनुरोध किया. दोनों मसूरी में लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में मिले थे. उसके बाद, उनकी दोस्ती धीरे- धीरे प्यार में बदल गई और उन्होंने शादी कर ली.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!