आर्थिक तंगी होने पर नहीं मानी हार, बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर ऐसे की UPSC परीक्षा पास

चंडीगढ़ | UPSC का पेपर हर साल लाखों छात्र-छात्राएं देते हैं, मगर सफलता कुछ लोगों को ही मिलती है. सफल होने के लिए उम्मीदवार दिन रात मेहनत करते हैं. आज हम आपको एक ऐसे महिला आईपीएस अधिकारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने आर्थिक तंगी होने के बावजूद हार नहीं मानी और यूपीएससी की परीक्षा पास की.

ips pooja yadav

आईपीएस पूजा यादव (IPS Pooja Yadav) का जन्म 20 सितंबर 1988 को हुआ था. उन्होंने अपना बचपन हरियाणा में बिताया. बता दें कि पूजा यादव 2018 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं और उनकी गिनती देश के सबसे खूबसूरत प्रशासनिक अधिकारियों में होती है. IPS अधिकारी बनने से पहले उन्होंने भारत और विदेश में कई नौकरियां की हैं.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के शहरी क्षेत्रों में बेघरों के घर का सपना होगा पूरा, पीएम आवास योजना 2.0 लांच

पूजा यादव ने अपनी शुरुआती पढ़ाई हरियाणा के एक स्कूल से की. उनके पास एमटेक की डिग्री है. पूजा के परिवार ने हमेशा उनका साथ दिया लेकिन वे आर्थिक रूप से कमजोर थी. एमटेक की पढ़ाई और यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान उन्होंने अपने खर्चों को पूरा करने के लिए बच्चों को ट्यूशन पढ़ाया और रिसेप्शनिस्ट के रूप में भी काम किया.

विदेश में की नौकरी

अच्छी कमाई करने के लिए वह पढ़ाई पूरी करने के बाद कनाडा चली गई. कनाडा में कुछ साल काम करने के बाद वह जर्मनी चली गईं. भले ही वह विदेश में रहकर अच्छी कमाई कर रही थी लेकिन वह अपने यूपीएससी की इच्छा रखती थी. वह भारत वापस आ गई और सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

174वीं रैंक हासिल करने में रही सफल 

अपनी कड़ी मेहनत के बावजूद यादव अपने पहले प्रयास में यूपीएससी सिविल सेवा को पास नहीं कर सकीं. पहले प्रयास में असफल होने के बाद भी हार नहीं मानी. जिसके बाद उन्होंने कड़ी मेहनत की और दूसरे प्रयास में वह 174वीं रैंक हासिल करने में सफल रही. अब पूजा यादव गुजरात कैडर की अधिकारी हैं. उनके लिए आईपीएस अफसर बनने की राह आसान नहीं थी.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

IAS अधिकारी से की शादी

पूजा यादव ने 2016 बैच के आईएएस अधिकारी विकल्प भारद्वाज से साल 2021 में शादी की थी. वह केरल कैडर के अधिकारी हैं लेकिन पूजा से शादी करने के बाद उन्होंने गुजरात कैडर में ट्रांसफर का अनुरोध किया. दोनों की मुलाकात मंसूरी के लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में हुई थी. पूजा यादव सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit