क्रिसमस और नए साल में शिमला घूमना होगा आसान, चलेगी ये विशेष ट्रेन; पढ़ें पूरी खबर

चंडीगढ़ | हिमाचल प्रदेश में विश्व धरोहर कालका- शिमला ट्रैक रेलवे हॉलिडे स्पेशल ट्रेन शुरू होगी. ऐसा इसलिए क्योंकि शीतकालीन पर्यटन सीजन को देखते हुए क्रिसमस से एक दिन पहले 24 दिसंबर से विशेष ट्रेन चलाई जाएगी. यह ट्रेन अगले साल 25 जनवरी तक चलेगी. स्पेशल ट्रेन में 7 कोच होंगे.

RAIL TRAIN

25 से 31 दिसंबर तक चलेगा कार्निवल

इस बार क्रिसमस और नए साल पर शिमला में पहली बार विंटर कार्निवल का आयोजन किया जा रहा है. शिमला में यह कार्निवल 25 से 31 दिसंबर तक चलेगा. इससे यहां अधिक संख्या में पर्यटकों के पहुंचने की उम्मीद है. यह पहली बार है कि नगर निगम शिमला इसका आयोजन कर रहा है. इसके तहत, शिमला में विभिन्न स्थानों की पहचान की जा रही है, जहां कार्निवल के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इससे पर्यटकों के लिए शिमला दौरा खास हो जाएगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में जनगणना तक नहीं बन पाएंगे नए जिले, प्रशासनिक सीमाओं में बदलाव पर लगी रोक

क्रिसमस और नए साल में बढ़ जाती पर्यटकों की संख्या

क्रिसमस और नए साल के दौरान शिमला में पर्यटकों की संख्या कई गुना बढ़ जाती है. सोलन के कसौली, बड़ोग, कंडाघाट, शिमला, नारकंडा, कुफरी आदि पर्यटक स्थलों पर 100 प्रतिशत ऑक्यूपेंसी है. इसी तरह बर्फबारी होते ही शिमला जिले के ऊंचे इलाकों में हजारों पर्यटक बर्फ देखने के लिए पहाड़ों की ओर निकल पड़ते हैं. इसे देखते हुए रेलवे प्रबंधन ने स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

इस वजह से हुआ लेट

पिछले वर्षों में यह हॉलिडे स्पेशल ट्रेन नवंबर में शुरू की जाती थी, लेकिन इस बार बारिश से हुए नुकसान के कारण पर्यटक पहाड़ों पर कम आ रहे हैं. चूंकि, ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो रही है. इसेहुआ देखने के इच्छुक पर्यटकों की संख्या बढ़ने लगी है. पश्चिम बंगाल से अधिकांश पर्यटक रेल मार्ग से सोलन और शिमला के विभिन्न पर्यटन स्थलों पर आते हैं.

यह भी पढ़े -  चंडीगढ़ के प्राइवेट स्कूलों में एंट्री क्लास के लिए 1 दिसंबर से शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस,15 जनवरी तक कर पाएंगे आवेदन

महाराष्ट्र, दिल्ली, राजस्थान और हरियाणा से कई पर्यटक ट्रेन से आते हैं. क्रिसमस और नए साल की पूर्व संध्या पर हजारों लोग शिमला पहुंचते हैं और देर रात तक जश्न चलता रहता है. ऐसे में स्पेशल ट्रेन शुरू होने से पर्यटकों को भी फायदा होगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit