Jaguar से स्टंट करना पड़ा महंगा, पुलिस ने रईसजादे को गिरफ्तार कर जब्त की कार

चंडीगढ़ । चंडीगढ़ में एक कारोबारी के बेटे को अपनी Jaguar कार से स्टंट करना भारी पड़ गया. मिली जानकारी अनुसार यह शख्स सेक्टर-9 की पार्किंग में अपनी Jaguar कार से खतरनाक स्टंट कर रहा था और पार्किंग में बार-बार ड्रिफ्टिंग कर रहा था. ड्रिफ्टिंग की आवाज सुनकर आसपास के दुकानदार और पास में मौजूद पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और उन्होंने उस शख्स को रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपी वहां से भागने में कामयाब हो गया.

यह भी पढ़े -  प्रदूषण से हरियाणा के 11 जिलों में बिगड़े हालात, 5 जिलों में घने कोहरे का अलर्ट; पढ़ें यह ताजा अपडेट

jaguar

नाइट पेट्रोलिंग कर रहे पुलिसकर्मी प्रवीण कुमार ने बताया कि जब वो और उनका एक साथी मौके पर पहुंचें तो हमने उस शख्स को रुकने के लिए कहा लेकिन उसने गाड़ी रोकने की बजाय उनकी तरफ भगा दी. इस दौरान पुलिसकर्मी प्रवीण कुमार गाड़ी की टक्कर से बाल-बाल बच गए.

इसके बाद पुलिसकर्मी प्रवीण कुमार ने सेक्टर-3 थाना पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी शख्स को उसके सेक्टर-18 स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि आरोपी शख्स का नाम सम्यक हैं और वह स्पेयर पार्ट का काम करने वाले बड़े कारोबारी सचिन कपूर का बेटा है. पुलिस ने बताया कि आरोपी को जमानत पर रिहा कर दिया गया है लेकिन आरोपी की कार को अभी थाने में ही रखा गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit