हरियाणा में लंबे वक्त के इंतज़ार के बाद होगी JBT भर्ती, आयोग के पास भेजा गया 1200 पदों का आग्रह पत्र

चंडीगढ़ | हरियाणा में JBT भर्ती का इंतज़ार कर रहे युवाओं के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है. बता दें कि हरियाणा में 10 साल के अंदर पहली बार जेबीटी के 1,200 पदों पर भर्ती होगी. मौलिक शिक्षा विभाग की तरफ से हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के पास इन पदों पर भर्ती करने के लिए आग्रह पत्र भेज दिया गया है. राज्य में PRT (जेबीटी) पदों पर पिछले 10 साल में भर्ती नहीं हो पाई है.

यह भी पढ़े -  Ambedkar University Jobs: अंबेडकर यूनिवर्सिटी दिल्ली में आई सहयोगी कर्मचारी के पदों पर भर्ती, 10वीं पास करें आवेदन

Exam Jobs

2012 के बाद नहीं हुई भर्ती

अंतिम बार 2012 में विज्ञापन निकला था, पर पीआरटी के इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की नियुक्ति 2017 में हो पाई थी. कुछ की नियुक्ति तो सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद संभव हुई, लेकिन साल 2012 के बाद पीआरटी पदों पर कोई भर्ती नहीं हो पाई.

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की तरफ से हर साल एचटेट परीक्षा ली जाती है. हजारों एचटेट पास युवा पिछले 10 साल से नई भर्ती क़े इंतजार में है. कुछ तो ओवरएज हो चुके हैं, तो किसी के लिए एचटेट वैधता का सवाल खड़ा हो चुका है.

यह भी पढ़े -  HKRN के तहत निकली विभिन्न भर्तियों के लिए आज आवेदन की अंतिम तारीख, जानें यहां

1200 पदों के लिए भेजा गया आग्रह पत्र

पीआरटी के लिए ये पात्र युवा लगातार मुहिम चला रहे थे कि भर्ती की जाए. दूसरी ओर, प्रदेश सरकार पीआरटी पदों पर भर्ती के लिए यह कहती रही कि पीआरटी शिक्षक पहले ही सरप्लस हैं. उन्हें एडजस्ट करने के लिए शिक्षक- विद्यार्थी अनुपात कम किया है. अंत में अब मौलिक शिक्षा विभाग ने पीआरटी के लगभग 1,200 पदों को भरने के लिए आग्रह पत्र आयोग क़े पास भेजा है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

जल्द विज्ञापित होंगे पद

आयोग की तरफ से जल्द ही इन पदों को विज्ञापित किया जाएगा व इन पदों के लिए आवेदन मांगे जायेंगे. आयोग का प्रयास रहेगा कि इन पदों पर आगामी विधानसभा चुनाव से पहले भर्ती कर ली जाए. HSSC की तरफ से अन्य ग्रुप C, ग्रुप D व पुलिस भर्ती की प्रक्रिया भी चल रही है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit