चंडीगढ़ | हिंदुस्तान की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो देशभर में अपने True 5G नेटवर्क का विस्तार करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है. इसी कड़ी में आज जियो ने हरियाणा के चार और शहरों कैथल, जींद, भिवानी और रेवाड़ी में True 5G सेवा की शुरुआत कर दी है. इन शहरों के जियो ग्राहकों को जियो वेलकम ऑफर के तहत आमंत्रित किया जाएगा. ये ग्राहक बिना किसी एक्स्ट्रा चार्ज के 1 GBPS+ तक की स्पीड पर अनलिमिटेड डेटा का लाभ उठा सकते हैं.
हरियाणा में इन चार शहरों में जियो की True 5G सेवा शुरू होने से राज्य में इस सेवा से जुड़ने वाले शहरों की कुल संख्या का आंकड़ा 17 हो गया है. इससे पहले पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला, करनाल, थानेसर, पानीपत, सोनीपत, रोहतक, गुरुग्राम, बहादुरगढ़, फरीदाबाद, हिसार और सिरसा में Jio True 5G की शुरुआत हो चुकी है.
इस अवसर पर जियो प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा में लगातार बढ़ते Jio True 5G रोलआउट की बहुत खुशी है. उन्होंने कहा कि इस सेवा की शुरुआत से इन शहरों के लोगों को न केवल सुपरफास्ट इंटरनेट की सुविधा मिलेगी बल्कि ई गवर्नेंस, शिक्षा, गेमिंग, कारोबार, कृषि, आईटी आदि क्षेत्रों में विकास के अनगिनत अवसर मिलेंगे. राष्ट्रीय स्तर पर जियो True 5G नेटवर्क से आज 34 शहर जुड़े हैं, जिसके साथ ही देश में True 5G सेवा से जुड़ने वाले शहरों की कुल संख्या 365 हो गई है.
Jio True 5G की खासियत
• 4G नेटवर्क पर शून्य निर्भरता और एडवांस्ड 5G नेटवर्क के साथ स्टैंड-अलोन 5G आर्किटेक्चर.
• 700 मेगाहर्ट्ज, 3500 मेगाहर्ट्ज और 26 गीगाहर्ट्ज बैंड में 5G स्पेक्ट्रम का सबसे बड़ा और बेहतरीन मिश्रण.
• कैरियर एग्रीगेशन जो कैरियर एग्रीगेशन नामक एक एडवांस्ड तकनीक का उपयोग करके इन 5G फ्रिक्वेंसीज को एक मजबूत ‘डेटा हाईवे’ में जोड़ता है.