हरियाणा में JJP को मिला नया प्रदेश अध्यक्ष, इस नेता के नाम पर लगी मुहर

चंडीगढ़ | लोकसभा चुनावों को लेकर शीट शेयरिंग पर सहमति नहीं बनने के बाद हरियाणा में BJP- JJP गठबंधन टूट गया था. इसके बाद, दुष्यंत चौटाला की पार्टी को कई तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. एक के बाद एक कई बड़े नेताओं ने पार्टी को अलविदा कह दिया है और तो और पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष निशान सिंह भी मुश्किल की इस घड़ी में बगावती हो चुके हैं. उनकी जगह पर JJP ने अब नया प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा SAT परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, 10 से 16 दिसंबर तक चलेंगे एग्जाम्स; फटाफट देखें डेटशीट

JJP Brij Sharma

JJP ने नियुक्त किया नया प्रदेश अध्यक्ष

दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी ने नया प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया है. पार्टी हाईकमान ने बृज शर्मा को नया प्रदेशाध्यक्ष नियुक्त किया है. इस बाबत पार्टी की ओर से नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है.

असंध से लड़ चुके हैं इलेक्शन

JJP की ओर से जारी नोटिफिकेशन में लिखा गया है कि पार्टी द्वारा बृज शर्मा पुत्र त्रिलोक चंद शर्मा निवासी मकान नंबर 641, सेक्टर-8, करनाल को जजपा का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जाता है. बता दें कि बृज शर्मा जजपा के राष्ट्रीय महासचिव भी रहे हैं और 2019 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की टिकट पर असंध विधानसभा सीट से चुनाव लड़ चुके हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit