हरियाणा में लोकसभा चुनावों को लेकर JJP ने कसी कमर, सभी 10 सीटों पर प्रभारी और सहप्रभारी किए नियुक्त

चंडीगढ़ | देशभर में इस साल होने वाले लोकसभा चुनावों को लेकर सभी राजनीतिक दल अपनी- अपनी तैयारियों को अमलीजामा पहनाने की कोशिशों में लगे हुए हैं. वहीं, हरियाणा की बात करें तो BJP के साथ मिलकर गठबंधन में सरकार चला रही जननायक जनता पार्टी (JJP) ने भी लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कस ली है. पार्टी ने सभी 10 लोकसभा सीटों के लिए प्रभारी और सह प्रभारियों की नियुक्तियां कर दी है.

jjp

26 वरिष्ठ नेताओं के हाथ में कमान

हालांकि, एक तरफ चर्चाएं थीं कि लोकसभा चुनाव में जजपा बीजेपी के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी लेकिन अब हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर प्रभारी और सह प्रभारी तैनाती का ऐलान कर नई चर्चा को जन्म दे दिया है कि क्या लोकसभा चुनाव में JJP एनडीए से अलग होकर चुनाव लड़ने का मूड बना चुकी है. पार्टी ने लोकसभा चुनावों के लिए 26 वरिष्ठ नेताओं को प्रभारी और सहप्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

किसको कहां मिली जिम्मेदारी

सिरसा लोकसभा क्षेत्र: JJP प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव अशोक शेरवाल सहप्रभारी की भूमिका में होंगे.

हिसार लोकसभा क्षेत्र: JJP वरिष्ठ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ केसी बांगड़ को प्रभारी और जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा तथा पवन खरखौदा को सहप्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र: चेयरमैन मोहसिन चौधरी प्रभारी और कानूनी सेल के प्रदेशाध्यक्ष बलवान सुहाग के साथ कमलेश सैनी सहप्रभारी की भूमिका में नजर आएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा के सरकारी कर्मचारियों के घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर, बिजली विभाग को मिलेगा लाभ

फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र: यूएलबी सेल के प्रदेशाध्यक्ष ऋषिराज राणा को प्रभारी और राष्ट्रीय सचिव राम मेहर ठाकुर को सहप्रभारी बनाया गया है.

भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा क्षेत्र: उकलाना से विधायक एवं राज्य मंत्री अनूप धानक को प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है तो वहीं राष्ट्रीय महासचिव बृज शर्मा, महिला प्रदेशाध्यक्ष शीला भ्याण और सुमित राणा को सहप्रभारी बनाया गया है.

रोहतक लोकसभा क्षेत्र: बरवाला से विधायक जोगीराम सिहाग प्रभारी और प्रदेश संगठन सचिव विजय गोठड़ा व बीसी सेल के प्रदेशाध्यक्ष धर्मपाल सहप्रभारी होंगे.

यह भी पढ़े -  अब पंचकूला से चलेगी BJP की राजनीतिक गतिविधियां, 34 सालों से रोहतक था केंद्र

सोनीपत लोकसभा क्षेत्र: राष्ट्रीय संगठन सचिव राजेंद्र लितानी को प्रभारी और बुद्धिजीवी सेल के प्रदेशाध्यक्ष रणधीर चीका व व्यापार सेल के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश मित्तल को सहप्रभारी नियुक्त किया गया है.

करनाल लोकसभा क्षेत्र: गुहला- चुका से विधायक ईश्वर सिंह को प्रभारी और राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य माया राम रोड को सहप्रभारी बनाया गया है.

कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र: राष्ट्रीय महासचिव सुरजीत सौंढा को प्रभारी और प्रदेश उपाध्यक्ष देवेंद्र कादियान को सहप्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

अंबाला लोकसभा क्षेत्र: विधायक रामकरण काला प्रभारी तो वहीं कुलदीप मुल्तानी सहप्रभारी होंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit