हरियाणा में BJP सांसद के पार्टी छोड़ने पर JJP के बदले तेवर, 2 लोकसभा सीटों की मांग; जानें भाजपा का स्टैंड

चंडीगढ़ | हरियाणा के हिसार लोकसभा क्षेत्र से वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के सांसद बृजेन्द्र सिंह द्वारा इस्तीफा देने के बाद दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) के तेवरों में बदलाव आ गया है. BJP के साथ मिलकर गठबंधन में सरकार चला रही जजपा ने अब लोकसभा चुनावों के लिए 2 सीटों पर अपना दावा ठोक दिया है. हिसार के अलावा पार्टी की ओर से भिवानी- महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट की भी मांग की गई है. हालांकि, भाजपा इसके लिए बिल्कुल भी सहमत नहीं हैं.

Dushyant Choutala 1

JJP को इस लोकसभा सीट पर समर्थन

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि चूंकि प्रदेश में JJP, बीजेपी की सहयोगी पार्टी है, इसलिए केन्द्रीय स्तर पर जजपा को एक लोकसभा सीट देने पर मंथन चल रहा है. राज्य से मिले फीडबैक के बाद पार्टी के कुछ नेता JJP को सिरसा लोकसभा सीट देने पर अपना समर्थन दे चुके हैं. इसी को लेकर पार्टी मंथन कर रही है. संभावना है कि 11 मार्च को बीजेपी केन्द्रीय चुनाव समिति की होने वाली बैठक में BJP- JJP गठबंधन को लेकर चर्चा की जाए.

यह भी पढ़े -  पंजाब एवं हरियाणा हाईकोर्ट ने HSSC पर लगाया 3 लाख का जुर्माना, महिला उम्मीदवार को नियुक्ति देने का भी आदेश

हिसार लोकसभा सीट पर मजबूत वजह

बीजेपी सांसद बृजेन्द्र सिंह द्वारा पार्टी छोड़ने पर अब हिसार लोकसभा सीट पर JJP की दावेदारी मजबूत हो रही है क्योंकि यहां से उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला सांसद रह चुके हैं. हालांकि, उन्हें 2019 के लोकसभा चुनावों में इसी सीट पर बृजेन्द्र सिंह से हार का सामना भी करना पड़ा था. इसके अलावा, दावेदारी की एक और मजबूत वजह हिसार लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आने वाली उचाना विधानसभा से डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला विधायक भी हैं. उनके भाई दिग्विजय चौटाला के यहां से चुनाव लड़ने की संभावना जताई जा रही है.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

सिरसा को लेकर BJP का गेम प्लान

JJP को सिरसा लोकसभा सीट देने के पीछे बीजेपी अलग ही रणनीति बनाकर चल रही है. इस रणनीति के जरिए बीजेपी चौटाला फैमिली के विरोध को बरकरार रखना चाहती है. सिरसा में इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) का मजबूत आधार रहा है. ऐसे में यहां से JJP प्रत्याशी खड़ा होने पर आईएनएलडी प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला हर हाल में मजबूत प्रत्याशी उतारेंगे. वैसे भी अभय चौटाला और दुष्यंत चौटाला के बीच खींचतान किसी से छिपी नहीं है. ऐसे में बीजेपी यदि JJP को सिरसा लोकसभा सीट देकर अपनी राजनीतिक चाल में सफल होती है तो एक तीर से कई निशाने सधते नजर आएंगे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा कांग्रेस ने फिर उठाया EVM हैकिंग का मुद्दा, 14 सीटों पर गड़बड़ी के सबूत लेकर पहुंची हाईकोर्ट

राजनाथ सिंह और अनुराग ठाकुर की जिम्मेदारी

हरियाणा बीजेपी प्रभारी विपल्ब‌‌‌ देव ने केन्द्रीय नेतृत्व को सौंपे गए फीडबैक में स्पष्ट किया है कि पार्टी को लोकसभा चुनावों में किसी भी पार्टी से गठबंधन की जरूरत नहीं है. संगठन और सरकार द्वारा सभी 10 लोकसभा सीटों पर अकेले- अकेले चुनाव लड़ने की मजबूती से तैयारियां शुरू हो चुकी है.

इसके बाद, केन्द्रीय नेतृत्व की ओर से इस मसले को सुलझाने के लिए राजनाथ सिंह और अनुराग ठाकुर को जिम्मेदारी सौंपी गई है. बहुत जल्द ये दोनों नेता JJP के शीर्ष नेतृत्व के साथ दिल्ली या हरियाणा में बैठक कर सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit