चंडीगढ़ | हरियाणा में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसी समय देश में लोकसभा चुनाव भी होंगे. ऐसे में JJP हरियाणा में अपनी सत्ता खोना नहीं चाहती, इसलिए चुनाव से पहले जेजेपी ने अपना एक और चुनावी वादा पूरा कर दिया है. राज्य सरकार ने राशन डिपुओं में महिलाओं को आरक्षण देने का वादा किया था, जो आज पूरा हो गया है. कैबिनेट बैठक में घोषणा करते हुए हरियाणा की महिलाओं के लिए राशन डिपो में 33 फीसदी आरक्षण लागू कर दिया गया है. इसके तहत, राशन डिपुओं में महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ाई जाएगी.
एप्लिकेशन पोर्टल किया लॉन्च
प्रदेश भर के राशन डिपो में नौकरी पाने के लिए आवेदन भी शुरू हो गया है. डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने एप्लीकेशन पोर्टल लॉन्च किया है. इसके तहत, 3 हजार 224 राशन डिपो के लिए आज से आवेदन शुरू हो गए हैं. बता दें कि 2382 राशन डिपो में महिलाओं को लाइसेंस दिया जाने वाला है. राशन डिपो में महिलाओं का बैकलॉग भी पूरा किया जाएगा.
जेजेपी ने किया वादा पूरा
गौरतलब है कि जेजेपी ने महिलाओं से वादा किया था कि राशन डिपुओं में महिलाओं के लिए 33 फीसदी आरक्षण होगा जो आज पूरा हो गया है. सरकार की ओर से जारी दिशा- निर्देशों के तहत, विभाग को आरक्षण रोस्टर इस तरह लागू करना है कि हर तीसरा डिपोधारक एक महिला हो.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!