चंडीगढ़ | लोकसभा चुनावों की गहमा- गहमी के बीच हरियाणा की राजनीति में बड़ा सियासी उलटफेर देखने को मिला है. दुष्यंत चौटाला की JJP से गठबंधन टूटने के बाद बीजेपी की नई सरकार को समर्थन देने वाले 3 निर्दलीय विधायकों ने अपना समर्थन वापस ले लिया है. कल शाम इन तीनों विधायकों ने कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष उदयभान व पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा की उपस्थिति में कांग्रेस पार्टी को समर्थन देने का ऐलान किया है.
बीजेपी सरकार गिराने की चुनौती
वहीं, इस सियासी उठापटक के बीच JJP नेता दिग्विजय चौटाला ने भुपेंद्र हुड्डा को अब हरियाणा में बीजेपी की सरकार गिराने की खुली चुनौती दी है. उन्होंने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो हमारी पार्टी कांग्रेस का साथ निभाने को तैयार हैं. सूबे की गर्माई सियासत के बीच दिग्विजय चौटाला के इस बयान से समझा जा सकता है कि JJP एक तीर से दो निशाने साधने की कोशिश में जुट गई है.
हुड्डा के साथ हैं JJP
दिग्विजय चौटाला ने कहा कि हुड्डा सच में यदि बीजेपी के हाथों में नहीं खेल रहे, तो अब नायब सैनी सरकार को गिरा कर दिखाएं. उन्होंने खुद 3 निर्दलीय विधायकों के समर्थन के बाद कहा है कि बीजेपी सरकार अल्पमत में आ चुकी है. अगर ऐसा है तो वे सरकार गिराएं. कांग्रेस या भुपेंद्र हुड्डा को JJP के 10 विधायकों की जरूरत होती है तो हम पूरी तरह से उनके साथ खड़े हैं.
सरकार गिराना मिनटों का काम
JJP नेता ने कहा कि सरकार गिराने का काम मिनटों का होता है, घंटों या दिनों का नहीं. उन्होंने कहा कि हुड्डा को शाम होने से पहले राज्यपाल के पास जाकर अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहिए था. अब भी वो सूर्योदय से पहले अविश्वास प्रस्ताव लेकर आए हैं. वहीं, JJP के साथ सभी 10 विधायक न होने के सवाल पर चौटाला ने कहा कि पार्टी विधायक को पार्टी के फैसले को मानना होता है. इसके साथ ही, उन्होंने हुड्डा पर बीजेपी के इशारे पर काम करने का भी आरोप लगाया.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!