चंडीगढ़ | जूनियर महिला कोच हरियाणा के मंत्री संदीप सिंह के खिलाफ बयान दर्ज कराने चंडीगढ़ कोर्ट पहुंच गई हैं. यहां एसीजेएम की कोर्ट में उनके बयान दर्ज किए जा रहे हैं. एसीजेएम तेज प्रताप सिंह रंधावा सीआरपीसी की धारा 164 के तहत यह बयान लिख रहे हैं.
अभी तक मामले में क्या- क्या हुआ?
महिला कोच ने हरियाणा के मंत्री पर छेड़छाड़ जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं. जिसके बाद संदीप सिंह को खेल विभाग छोड़ना पड़ा. कल ही चंडीगढ़ पुलिस ने महिला कोच से 8 घंटे लंबी पूछताछ की थी. जहां उनके बयान दर्ज किए गए. चंडीगढ़ पुलिस की एसआईटी मंत्री संदीप सिंह के घर पहुंच गई है. जहां पूरे आरोपों को लेकर क्राइम सीन रीक्रिएट किया जा सके.
26 दिसंबर को जूनियर महिला कोच ने कहा कि मंत्री ने उन्हें सरकारी आवास पर बुलाया और उनके पैरों पर हाथ रखा. उनसे कहा कि मुझे खुश रखो फिर मैं तुम्हें खुश रखूंगा.
आरोपों के एक घंटे बाद मंत्री ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोपों को खारिज कर दिया. 27 दिसंबर को खेल विभाग की डिप्टी डायरेक्टर कविता ने संदीप सिंह के समर्थन में प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि मामले की जांच होनी चाहिए.
28 दिसंबर को अचानक खेल मंत्री संदीप सिंह विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता से मिलने पहुंचे. इसकी डिटेल तो नहीं मिली लेकिन शाम होते-होते हरियाणा के डीजीपी पीके अग्रवाल ने जांच के लिए 3 सदस्यों की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) बना दी.
शुरुआती जांच में 31 दिसंबर को महिला कोच के बयान सही पाए जाने पर मंत्री के खिलाफ चंडीगढ़ के सेक्टर 26 थाने में पीसी की धारा 354, 354ए, 354बी, 342 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया था.
महिला कोच के यौन उत्पीड़न के आरोपों से घिरे भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह ने भले ही अपना खेल मंत्रालय छोड़ दिया हो लेकिन मंत्री पद से इस्तीफा देने का दबाव अभी भी उन पर से कम नहीं हुआ है. खापों ने उनके खिलाफ खुलकर मोर्चा खोल दिया है.
जूनियर महिला कोच ने हरियाणा के मंत्री पूर्व हॉकी खिलाड़ी संदीप सिंह पर सनसनीखेज खुलासा किया है. महिला कोच ने कहा कि उनके पास फोन आ रहे हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि आप जहां भी जाना चाहते हैं आपको एक महीने में एक करोड़ मिल जाएंगे. बस अपना मुंह बंद रखो.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!