चंडीगढ़ | बीते दिनों हुई हरियाणा सिविल सर्विसेज (HCS) परीक्षा में पहला स्थान हासिल करने वाले कमल चौधरी के घर पर बेटे की कामयाबी पर जश्न का माहौल बना हुआ है. कमल चंडीगढ़ के पास स्थित गांव जयंती माजरी के रहने वाले हैं. उनके पिता देशराज चौधरी हरियाणा परिवहन विभाग में सहायक की नौकरी करते हैं.
अपने आफिस में अधिकारियों को आते- जाते देख उन्होंने मन में ठान लिया था कि अपने बच्चों को भी एक दिन इस पद पर देखना है. आज उनका ये सपना पूरा हो गया है. इस उपलब्धि को परिवार पूरे गांव का आशीर्वाद मानकर खुशियां मना रहा है. बेटे की इस खास उपलब्धि पर घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है.
12 से 13 घंटे पढ़ाई
कमल ने बताया कि तमिलनाडु के एक इंस्टीट्यूट से उन्होंने बीटेक की पढ़ाई की है. इसके बाद, पिता के कहने पर दिल्ली स्थित एक निजी संस्थान से सिविल सर्विसेज की तैयारी शुरू की थी. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन 12 से 13 घंटे की पढ़ाई करते हुए उन्होंने अपने लक्ष्य को ध्यान में रखा और पहली बार में ही पूरे हरियाणा में पहला स्थान हासिल किया है.
बता दें कि हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की ओर से HCS के 156 पदों के लिए हुई परीक्षा में कमल चौधरी ने 398.75 अंक हासिल कर टॉप किया है. इस दौरान उन्होंने Facebook, Instagram जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से दूरी बनाए रखी और सिर्फ अपने टारगेट को ध्यान में रखते हुए कड़ी मेहनत की.
कमल चौधरी ने बताया कि उन्होंने 2019 में सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी लेकिन उसके बाद कोरोना महामारी की वजह से घर बैठने पर मजबूर होना पड़ा. ऐसे में उन्होंने घर पर भी निरंतर अपनी तैयारी जारी रखी और इस खास उपलब्धि को हासिल कर दम लिया. उन्होंने बताया कि खुद को फिट रखने के लिए वो शारिरिक व्यायाम भी करते हैं क्योंकि पढ़ाई के साथ सेहत का ध्यान रखना भी बहुत जरूरी होता है. स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन का वास होता है.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!