पुलिस के हत्थे चढ़ा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह, इस गुरुद्वारे से हुई गिरफ्तारी

चंडीगढ़ | पंजाब से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. कई दिनों से पुलिस के साथ आंख- मिचौली खेल रहा खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ ही गया है. मोगा पुलिस ने रोड़ेवाल गुरुद्वारे से अमृतपाल को गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

Amritpal Singh

पंजाब पुलिस का ट्वीट

पहले यह बात सामने आ रही थी कि अमृतपाल सिंह ने खुद सरेंडर किया है लेकिन बाद में पंजाब पुलिस ने ट्वीट कर लिखा है कि उसे मोगा के रोड़ेवाल गुरुद्वारे से गिरफ्तार किया गया है. यहां से पुलिस उसे अमृतसर ले गई है और वहां से उसे सीधा असम की डिब्रूगढ़ जेल में भेजा जाएगा.

पंजाब पुलिस ने कहा है कि आगे की जानकारी जल्द ही साझा की जाएगी. पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने और फर्जी खबरें शेयर न करने की अपील की है. इसके साथ ही, किसी भी तरह की अफवाह फ़ैलाने से बचने को कहा गया है. वहीं, पंजाब की आम आदमी पार्टी सरकार ने भी सूबे में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की है.

सुर्खियों में आया पहली बार

अमृतपाल सबसे पहले 23 फरवरी को चर्चा में आया था. उसने अजनाला पुलिस स्टेशन में अपने करीबी को छुड़ाने के लिए हजारों समर्थकों के साथ हमला बोल दिया था. इस हमले में 6 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. इसके बाद, उसने कई टीवी चैनलों पर दिए इंटरव्यू में अलग खालिस्तान बनाने की मांग की. इतना ही नहीं, उसने देश के गृहमंत्री अमित शाह को भी धमकी देकर सभी को चौंका दिया. लोग उसकी तुलना भिंडरावाले से करने लगे थे.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में 23 नवंबर तक घने कोहरे का अलर्ट जारी, अभी राहत मिलने के नहीं आसार; जानें सप्ताह भर का वेदर अपडेट

अमृतपाल के खिलाफ NSA

अमृतपाल सिंह के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) लगाया गया है और गैर- जमानती वारंट जारी किया गया है. वह 18 मार्च से बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान के बावजूद फरार था. वह भेष बदलकर आए दिन पुलिस को चकमा दे रहा था लेकिन एक के बाद एक लगातार उसके सहयोगियों की गिरफ्तारी हो रही थी. ऐसे में ज्यादा दिन तक पुलिस से बचना उसके लिए नामुमकिन हो गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit