हरियाणा के खिलाड़ियों को खट्टर सरकार का तोहफा, 13 जिलों को मिली 27 खेल नर्सरियां; देखे लिस्ट

हिसार | हरियाणा खेल विभाग ने प्रदेश की उभरती खेल प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में एक और बड़ा कदम उठाया है. शुक्रवार को खेल विभाग के निदेशक ने खेल नर्सरी की सूची जारी की है, जिसमें सौगात में दी गई खेल नर्सरी के स्कूल व निजी खेल संस्थान भी शामिल हैं. खेल विभाग ने प्रदेश के करीब 13 जिलों में 27 खेल नर्सरी विद्यालयों व खेल संस्थानों को आवंटित की हैं. इन जिलों में अंबाला, भिवानी, फतेहाबाद, गुरुग्राम, हिसार, जींद, कुरुक्षेत्र, पलवल, पंचकुला, पानीपत, झज्जर, सिरसा और सोनीपत शामिल है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में प्रदूषण से सांसों पर लगा 'लॉकडाउन', AQI के आंकडे तोड़ रहे रिकॉर्ड; एक को छोड़कर सभी जिलों में अलर्ट

Webp.net compress image 11

जिला खेल का नाम लड़के व लड़कियां
अंबाला कबड्डी लड़के
भिवानी हैंडबाल, कबड्डी और एथलेटिक्स मिक्स
फतेहाबाद फुटबाल लड़के
गुरुग्राम बाक्सिंग लड़के
हिसार कुश्ती, कबड्डी, टेबल टेनीस, फुटबाल मिक्स
झज्जर बास्केटबाल, हैंडबाल लड़की
जींद तिरंदाजी और कबड्डी मिक्स
कुरुक्षेत्र कराटे मिक्स
पलवल एथलेटिक्स मिक्स
पंचकूला फुटबाल लड़के
पानीपत खो-खो सोनीपत, वालीबाल लड़के
सिरसा हैंडबाल, बास्केटबाल, एथलेटिक्स, वालीबा, फुटबाल, एथलेटिक्स और फुटबाल मिक्स
यह भी पढ़े -  हरियाणा में ठेके पर जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा लोन और मुआवजा

हिसार को मिली चार खेल नर्सरी

खेल विभाग की ओर से खेल नर्सरी की सूची जारी कर दी गई है. इसके लिए 16 जून को खेल निदेशक ने पत्र जारी किया है. सूची में हिसार जिले की चार खेल नर्सरी शामिल हैं. इन संस्थानों का निरीक्षण कर दिए गए प्रोफार्मा के अनुसार रिपोर्ट भी मांगी गई है- जगदीप सिंह, कार्यकारी खेल अधिकारी, हिसार

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit