चंडीगढ़ | दिल्ली- मथुरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात की सुगम आवाजाही के लिए हाईवे पर पड़ने वाले 2 कटों पर अंडरपास का निर्माण किया जाएगा. इसके लिए हरियाणा सरकार व्यवहार्यता का पता लगाने के लिए केंद्र सरकार को एक पत्र लिखेगी. राष्ट्रीय राजमार्ग पर इस अंडरपास के बन जाने से वहां पर भीड़भाड़ से निजात मिल सकेगी. वाहन मालिक भी समय पर अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे.
डिप्टी सीएम बोले- जल्द भेजा जाएगा लिखित अनुरोध
डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने विधानसभा में प्रश्न काल में होडल के भाजपा विधायक जगदीश नायर की ओर से पूछे एक सवाल के जवाब में बताया कि केंद्र सरकार को रात तक लिखित अनुरोध भेज दिया जाएगा ताकि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से इस परियोजना की डीपीआर के लिए आगामी कार्य जल्द किया जा सके.
भीड़भाड़ से मिलेगी वाहनों को निजात
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि गुड ईयर कट पर भूमि की उपलब्धता न होने की वजह से फ्लाईओवर का निर्माण नहीं किया जा सकेगा. इसके साथ ही, इस विषय पर अधिकारियों के साथ बैठक की गई और सदन को आश्वस्त किया गया कि इस विषय पर लागत हिस्सेदारी के संदर्भ में केंद्र सरकार से बातचीत भी की जाएगी. इसके बनने से ओल्ड फरीदाबाद और पलवल क्षेत्र में भीड़ से वाहनों को निजात मिल सकेगी.
प्रक्रिया पूरी कर जल्द शुरू होगा निर्माण
डिप्टी सीएम ने कहा कि फ्लाईओवर निर्माण के लिए सरकार की ओर से जल्द कागजी प्रक्रिया पूरी कर निर्माण कार्य शुरू करवाया जाएगा. इससे वाहन चालकों को ट्रैफिक जाम से निजात मिलेगा. इसके साथ ही, दुर्घटनाओं का खतरा भी कम होगा.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!