चंडीगढ़ | खेलो इंडिया यूथ गेम्स में हरियाणा की ओर से गोल्ड कलेक्ट करने का अभियान जारी है.कुश्ती में अपना दबदबा कायम रखते हुए मेजबान राज्य ने चार और स्वर्ण पदक जीते हैं. अब हरियाणा के पास 16 स्वर्ण, 11 सिल्वर और 18 कांस्य पदक हैं. यानि की अब हरियाणा के पास टोटल 45 पदक हैं. इसके अलावा हरियाणा ने भारोत्तोलन, निशानेबाजी, योग, साइकिलिंग और गतका में भी स्वर्णिम सफलता हासिल की. देखें बाकी राज्यों की टीमों ने कितने पदक हासिल किए.
- गत चैंपियन महाराष्ट्र (11 स्वर्ण, 9 सिल्वर, 9 कांस्य) पहले से दूसरे स्थान पर आ गया है. अब महाराष्ट्र के पास 29 मेडल हैं.
- मणिपुर तीसरे स्थान पर है. इस राज्य के पास गोल्ड 10, सिल्वर 3 और एक कांस्य पदक है.
- वहीं पंजाब के पास गोल्ड 5, सिल्वर 4, कांस्य 4 हैं.
- चंडीगढ़ के पास 7 मेडल है.और चंडीगढ़ 5वें नंबर पर है. गोल्ड 3, सिल्वर 2, कांस्य 2 हैं.
- तामिलनाडु के पास गोल्ड 2, सिल्वर 4 और कांस्य 2 है.
- राजस्थान के पास 2 गोल्ड, 1 सिल्वर, और 2 कांस्य पदक है.
- अंडमान और निकोबार के पास 2 गोल्ड, 1 सिल्वर 1 कांस्य पदक है.
- असम के पास 1 गोल्ड, 6 सिल्वर 3 कांस्य है.
- अरूणाचल प्रदेश के पास 1 गोल्ड, 4 सिल्वर 2 कांस्य है.
कुश्ती में मेजबान का दबदबा
हरियाणा के पहलवानों ने दांव पर लगे पांच में से चार स्वर्ण जीते. ग्रीको-रोमन 55 में हरियाणा के सूरज ने महाराष्ट्र के विश्वजीत को 10-1 अंक से हराकर स्वर्ण पदक जीता. महिलाओं के 61 भार वर्ग में सविता ने अपने ही राज्य की शिक्षा को 10-6 से मात दी.
लड़कों के फ्रीस्टाइल 60 में रवींद्र ने महाराष्ट्र के अजय को 11-8 से हराया. 71 भार वर्ग में नरेंद्र ने अमित को हराकर स्वर्ण पदक जीता. ग्रीको-रोमन 65 भार वर्ग में चंडीगढ़ के यशवीर मलिक ने निशांत को 6-2 से हराया.
गतका में गोल्ड
हरियाणा ने गतका में सिंगल स्टिक टीम स्पर्धा के अंडर 18 में स्वर्ण पदक जीता. वारिस प्रीत सिंह ने सिंगल स्टिक के व्यक्तिगत पुरुष वर्ग में रजत और अर्जनीत ने महिला वर्ग में रजत जीता.अंडर-18 आर्टिस्टिक ग्रुप योगासन में हरियाणा के योग खिलाड़ियों ने महाराष्ट्र को हराकर स्वर्ण पदक जीता. वॉलीबॉल में हरियाणा ने राजस्थान को हराकर फाइनल में प्रवेश किया.
शिव के लिए सोना, सम्राट के लिए चांदी
डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज, दिल्ली में 10 मीटर एयर पिस्टल में हरियाणा के शिव नरवाल ने स्वर्ण और सम्राट राणा ने निशानेबाजी में रजत पदक जीता. तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश के साहिल रहे.
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!