हरियाणा में अब फरवरी में नहीं आयोजित किए जाएंगे खेलो इंडिया यूथ गेम्स, कोरोना के खतरे के कारण लिया गया फैसला

चंडीगढ़ | हरियाणा में 5 फरवरी से 14 फरवरी तक होने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स को कोरोना के खतरे को देखते हुए, अभी आयोजित नहीं करवाया जाएगा. प्रदेश में जब कोरोना के संक्रमण का खतरा कम हो जाएगा. उसके बाद खेलो इंडिया यूथ गेम्स के लिए उचित समय तय किया जाएगा. लेकिन फिलहाल फरवरी के महीने में होने वाले इन गेम्स को आयोजित नहीं करवाया जाएगा.

यह भी पढ़े -  लीविंग सर्टिफिकेट के लिए पेंशनर्स को नहीं काटने होंगे चक्कर, डाकघर से घर बैठे मिलेगी यह सुविधा

khelo india

खेलो इंडिया यूथ गेम फिलहाल के लिए टाले गए

हरियाणा में कोरोना का खतरा बढ़ता जा रहा है. जिसको देखते हुए प्रदेश के 19 जिलों में सख्त पाबंदी लागू कर दी गई है. वही 5 फरवरी से आयोजित किए जाने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स को भी फिलहाल के लिए टाल दिया गया है. बता दें कि ये गेम्स फरवरी महीने में शुरू होने वाले थे. लेकिन प्रदेश में कोरोना का संकट बढ़ रहा है. जिसके कारण गेम्स का आयोजन राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद करवाया जा सकेगा.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में इस दिन से शुरू होंगे निकाय चुनाव, तैयारियों में जुटी BJP; जानें इलेक्शन से जुडी यह बड़ी अपडेट

हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन के लिए प्रदेश सरकार द्वारा अधिकारियों को तैयारी करने के निर्देश भी दे दिए गए थे. लेकिन बीते दिनों से राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. फिलहाल प्रदेश में कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है. जिसके कारण इन खेलों को अभी टालने का अहम निर्णय लिया गया है. जैसे ही हरियाणा में स्थिति बेहतर होगी, उसके बाद खेलो इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन करवाने की तिथि घोषित की जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit